इंदौर
इंदौर को राजस्थान और कर्नाटक से जोड़ने वाली एयरलाइंस कंपनी स्टार एयर ने अपनी उड़ानों का संचालन कम करने का निर्णय लिया है। अब कंपनी इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सप्ताह में चार के बजाय दो दिन ही उड़ान का संचालन करेगी।
जानकारी के अनुसार, उड़ान कंपनी इंदौर से बेलागावी कर्नाटक और किशनगढ़ के लिए उड़ानों का संचालन कर रही है। दोनों उड़ानों को काफी बेहतर रिस्पांस मिल रहा था। दरअसल, गोवा जाने वाले यात्री बेलागावी और जयपुर जाने वाले यात्री किशनगढ के लिए उड़ान भरते थे। केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत इनका संचालन होने से यात्रियों को किराए में सब्सिडी भी मिलती थी। इस कारण लंबे समय से कंपनी उड़ान का संचालन कर रही थी। कंपनी इसका संचालन मंगलवार गुरुवार, शनिवार और रविवार काे करती थी। अब इसका संचालन मंगलवार और रविवार को ही होगा। कंपनी की फ्लाइट दोपहर 2.25 बजे बेलगाम से इंदौर आकर 2.55 बजे किशनगढ़ जाती है। वहीं शाम 5.30 बजे किशनगढ़ से वापस इंदौर आकर 6 बजे बेलागावी के रवाना होती है।

More Stories
एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव, भोपाल रेलवे मंडल की सुरक्षा को लेकर पहल
मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त