December 1, 2025

मप्र में ईडी की छापेमारी में कई दस्तावेज और चौंकाने वाले खुलासे!!

Oplus_131072

भोपाल: 30 जनवरी 2025

मप्र में जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट पर ईडी की छापामार कार्यवाही में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हे,, कल बुधवार को ईडी ने जयश्री गायत्री फूड कंपनी के भोपाल, विदिशा, और मुरैना स्थित कई ठिकानों पर रेड की कार्यवाही की थी, अब तक की कार्यवाही में मिलावटी और नकली दूध उत्पादों की देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सप्लाई करने की जानकारी सामने आई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इन नकली दूध उत्पादों के निर्यात के लिए बीआईएस, एनएबीएल जैसी एजेंसियों के फर्जी प्रमाणपत्र उपयोग किए जाते थे, जांच के दौरान 63 फर्जी प्रमाणपत्र की पहचान हुई है। मामले में कंपनी के डायरेक्टर किशन मोदी, पायल मोदी, अमित कुकलोड सहित अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। शुरुआती जांच में ही 6 करोड़ 26 लाख की एफडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कई महंगी लग्जरी गाड़ियां सहित 66 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। गौरतलब है कि कुछ माह पहले इस कंपनी पर ईओडब्ल्यू ने भी छापामार कार्यवाही की थी, जिसमे इस फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ था। इसी कार्यवाही में ईडी की कार्यवाही हुई हे, क्योंकि मामला निर्यात और अंतरराष्ट्रीय स्तर से जुड़ा होने एवं विदेशी लेनदेन से भी जुड़ा हे, मामले की जांच ईडी द्वारा अभी जारी है, ऐसा माना जा रहा है कि आगे जांच में और भी चौंकाने वाले खुलासे होंगे।