February 23, 2025

24वीं अखिल भारतीय पुलिस वॉटर स्पोर्टस प्रतियोगिता-2025

भोपाल: 20 फरवरी 2025

मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा झीलों की सुन्दर नगरी भोपाल स्थित बड़ी झील में 24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्टस प्रतियोगिता दिनांक 17 से 21 फरवरी 2025 तक आयोजित कराई जा रही है।

प्रतियोगिता के चौथे दिन रोइंग महिला एवं पुरूष वर्ग के 500 मीटर सिंगल स्कल, डबल स्कल, कॉक्सलेस पेयर, कॉक्सलेस फोर के हिट्स, रेपेचार्ज 2 फायनल जो कि महिला वर्ग की कॉक्सलेस पेयर व डबल स्कल के फायनल सम्पन्न कराये गये।

दिनांक 20.02.2025 को सम्पन्न हुये रोइंग इवेन्टस में महिला वर्ग में 32, पुरूष वर्ग में 52 कुल 84 खिलाड़ियों ने 08 इवेन्टस की प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेकर अपने-अपने प्रदेश व टीम के लिये पदक अर्जित कर नाम रोशन किया।

आज सम्पन्न हुये फायनल पदक अलंक समारोह के

विशेष अतिथि :- 

श्री कैलाश मकवाणा (पुलिस महानिदेशक)

श्री राकेश गुप्ता (अति0 पुलिस महानिदेशक)

श्री अनिल कुमार (अति0 पुलिस महानिदेशक)

सुश्री सोनाली मिश्रा (अति0 पुलिस महानिदेशक)

श्री योगेश चौधरी (अति0 पुलिस महानिदेशक) 

विशेष अतिथियों द्वारा पदक विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित कर प्रमाण पत्र प्रदाय किये गये।