February 23, 2025

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज लगभग 8900 से ज्यादा उत्कृष्ट विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरण किए

भोपाल: 21 फरवरी 2025

मोहन यादव सरकार ने एक और वादा पूरा करते हुए आज लैपटॉप योजना के तहत प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों के खाते में 25 हजार रु की राशि ट्रांसफर की, आज प्रशासन अकादमी के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मप्र बोर्ड से 12 वीं कक्षा में 75 फीसदी से ज्यादा अंक लाने वाले 89 हजार 710 विद्यार्थियों के खाते में 25 – 25 हजार की राशि ट्रांसफर की। कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया कि इन विद्यार्थियों में 37 हजार छात्र और लगभग 53 हजार छात्राएं हे, इसमें 46 हजार बच्चे सरकारी स्कूलों के हे, जबकि 44 हजार बच्चे निजी स्कूलों से है। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने लैपटॉप लेने वाले विद्यार्थियों से भी चर्चा करते हुए उनके परिवार, और उनके आगामी पढ़ाई को लेकर सवाल किए। कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने एक छात्रा को सांकेतिक रूप से लैपटॉप भी दिया, कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने रामायण के प्रसंग का उदाहरण देते हुए परिवार को गुरु की महिमा को भी बताया।