विप्र समाज का भव्य ब्राह्मण महाकुंभ युवक युवती परिचय सम्मेलन सफल हुआ

युवक युवती के 22 जोड़े बने 180 जोड़ने परिचय दिया

भोपाल/नर्मदापुरम: 9 मार्च 2025

सर्व विप्र महासभा के द्वारा आयोजित 9 मार्च का ब्राह्मण महाकुंभ युवक युवती परिचय सम्मेलन का सफल आयोजन स्वयंभर गार्डन में हुआ विप्र समाज के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दुबे ने बताया कि इस विशाल आयोजन शहर के ब्राह्मण गुरु राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित आचार्य डॉक्टर गोपाल प्रसाद खद्दर के सानिध्य में सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर पूर्व विधायक सविता दीवान शर्मा अध्यक्षता भृगु भार्गव समाज के प्रदेश अध्यक्ष नर्मदा शंकर भार्गव अति विशेष अतिथि में पूर्व संघ प्रचारक चेतन भार्गव,रामसेवक शर्मा विशेष अतिथि में आचार्य सुरेश शर्मा , भाजपा नेता पीयूष शर्मा आचार्य वीरेंद्र शुक्ला,आचार्य अजय दुबे राजीव पाठक,आशीष चटर्जी राजीव दुबे,वरिष्ठ समाजसेवी नरेंद्र तिवारी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ आयोजन में सविता दीवान शर्मा ने इस एतिहासिक आयोजन पर विप्र समाज के सभी प्रतिनिधि को शुभकामनाएं प्रेषित कर बोला कि आज ब्राह्मण समाज को इस एकता की बहुत जरूरत है आज सभी विप्र को एक मंच के नीचे लाकर मुकेश दुबे ने आज समाज की एकता को फिर से इकट्ठा कर दिया वहीं अमित दीवान की मृत्यु पर मंच पर दीवान परिवार को बैठकर दी मिनिट का मौन धारण कर सभी विप्र परिवार ने श्रद्धांजलि अर्पित की पूर्व संघ प्रचारक चेतन भार्गव ने आयोजन की सराहनया करते हुए कहां की अब समय आगया है कि सभी विप्र को अपनी एकता की ताकत दिखाना पड़ेगा इस आयोजन में हजारों ब्राह्मण परिवार ने उपस्थित देकर साबित कर दिया है युवक युवती को शुभकामनाएं दी

परिचय सम्मेलन में 180 युवक युवती ने अपना परिचय दिया प्रदेश से लेकर नागपुर रायपुर से भी विप्र परिवार शामिल हुए इस जिसमें से 22 जोड़े बने गए

संस्कृति कार्यक्रम में अभिराज दुबे ने ड्रम की प्रस्तुति से आयोजन में विप्र परिवार को आनंद मय किया वही छोटी बच्चियों के द्वारा नृत्य किया गया जिसमें सभी बच्चों को सम्मानित किया

विप्र समाज के कार्यक्रम में सम्मान समारोहों में 60 महिला पुरुष विद्वान विप्र जानो सम्मानित किया गया जिसमें सुहागपुर बाबई,इटारसी, नर्मदापुरम के विप्र सम्मानित हुए आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा स्वगत भाषण में इस 8 वे परिचय सम्मेलन की जानकारी दी मंच संचालक आनंद तिवारी के द्वारा सभी विप्र परिवार को गीतों के द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई आभार व्यक्त किया