बिना बैंक गारंटी के बिक रहा है भोपाल में सोमरस, सोम के द्वारा एक बार फिर शासन और प्रशासन को चकमा देने की कोशिश

Oplus_131072

बिना बैंक गारंटी के बिक रहा है भोपाल में सोमरस, सोम के द्वारा एक बार फिर शासन और प्रशासन को चकमा देने की कोशिश

भोपाल: 7 अप्रैल 2025

रिपोर्ट: पंकज भदौरिया ( वरिष्ठ पत्रकार)

आय से 100 गुना अधिक की बैंक गारंटी कैसे जमा करेंगे शराब ठेकेदार

भोपाल में नियमों की अनदेखी: डेडलाइन के बाद भी बिना गारंटी बिक रही शराब!

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शराब कंपनियों द्वारा नियमों का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। शहर में बिना बैंक गारंटी जमा किए ही शराब की बिक्री जारी है, जबकि इसकी *अंतिम तिथि 5 अप्रैल, 2025 थी।*

जानकारी के अनुसार, भोपाल में संचालित 87 शराब दुकानों को नियमों के तहत अपनी बैंक गारंटी जमा करानी थी, जिसके बाद ही उन्हें शराब बेचने की अनुमति मिलती। हालांकि, डेडलाइन बीत जाने के बाद भी कई दुकानों द्वारा बैंक गारंटी जमा नहीं कराई गई है और इसके बावजूद शहर में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।

यह नियमों का स्पष्ट उल्लंघन है और इस पर आबकारी विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। जानकारों का मानना है कि बिना बैंक गारंटी के शराब बेचना नियमों के विरुद्ध है और इससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो सकता है।

ज्ञात रहे की सोम कंपनी द्वारा लिए गए मध्य प्रदेश में सबसे अधिक ठेके ऐसे व्यक्तियों के नाम पर लिए गए हैं जिनकी आय बहुत कम है और आबकारी विभाग में उनके द्वारा लगाई जाने वाली बैंक गारंटी करोड़ों में है वैसे शराब का नया काम 1 अप्रैल से शुरू हो चुका है और बैंक गारंटी भी 1 अप्रैल को ही जमा करनी थी लेकिन किसी कारण बस बैंक गारंटी जमा नहीं हो पाई तब शासन ने शराब ठेकेदारों को 5 दिन का टाइम दिया था इसके बाद भी यह बैंक गारंटी आबकारी विभाग तक नहीं पहुंची ऐसे में अगर बैंक गारंटी किसी भी तरह जमा की जाती है तो इस बात की जांच कैसे होगी की ₹1 कमाने वाला व्यक्ति ₹100 की बैंक गारंटी कैसे जमा कर गया ? सोम कंपनी द्वारा यह पहले गोरख धंधा नहीं है सोम कंपनी हमेशा आरोपों में घिरी रहती है

मध्य प्रदेश के कुछ अफसरो से सोम कंपनी की सांठगांठ कुछ ऐसी है* कि सोम कंपनी के मालिक हर बार शासन और प्रशासन को चकमा देकर साफ बच निकलते हैं वैसे तो इस बार भी सोम कंपनी इस बैंक गारंटी के मामले में बचकर साफ निकल जाएगी लेकिन उच्च स्तरीय जांच में सोम कंपनी इस बार बच नहीं पाएगी क्योंकि सूत्रों की माने तो मध्य प्रदेश में सोम कंपनी द्वारा लिए गए ठेके अपने कर्मचारी और बहुत कम आय वाले व्यक्तियों के नाम पर लिए गए हैं

अब देखना यह होगा कि आबकारी विभाग इस गंभीर मामले पर क्या संज्ञान लेता है और कब तक इन नियमों का उल्लंघन करने वाली शराब कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई करता है। फिलहाल, भोपाल में नियमों को ताक पर रखकर *अवैध शराब का कारोबार जारी है।