
भोपाल: 7 अप्रैल 2025
मप्र में 13 अप्रैल को होगा दुग्ध उत्पादकों का राज्य स्तरीय सम्मेलन, सम्मेलन को गोपाल सम्मेलन नाम दिया गया हे, कार्यक्रम में दुग्ध उत्पादन सहकारी समितियों से जुड़े लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम भोपाल में आयोजित होगा, जिसमे केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह शामिल होंगे। आयोजित कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर सीएम मोहन यादव ने आज समीक्षा बैठक की, बैठक में पशु पालन राज्य मंत्री लखन पटेल के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, बैठक में सीएम ने कहा कि, मध्यप्रदेश में दुग्ध सहकारिता के माध्यम से किसानों की आय बढ़ेगी। कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में मप्र के दुग्ध संघों और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, एमपी स्टेट को-आपरेटिव डेयरी फेडरेशन (एमपीसीडीएफ) के मध्य सहकार्यता अनुबंध (कोलेबोरेशन एग्रीमेंट) होगा। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि किसानों को दुग्ध उतपादन के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। मध्यप्रदेश सरकार संकल्पित है कि किसानों और पशुपालकों से दूध की खरीद सुनिश्चित हो और उन्हें दूध की सही कीमत प्राप्त हो। श्वेत क्रांति मिशन के अंतर्गत प्रत्येक जिले में सांची डेयरी के साथ मिल्क कूलर, मिनी डेयरी प्लांट, चिलिंग सेंटर की संख्या बढ़ाकर और दुग्ध संघों की प्रोसेसिंग क्षमता का विस्तार कर किसानों की आय में वृद्धि का कार्य किया जाएगा,, प्रदेश में अधिकतर ग्रामों में दुग्ध सहकारी समितियों की स्थापना कर दुग्ध उत्पादक किसानों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम से जोड़ने का कार्य होगा,, प्रदेश का दुग्ध उत्पादन में देश में तीसरा स्थान है,, सहकारी समितियों को कव्हरेज बढ़ाकर दुग्ध उत्पादकों को सहकारी डेयरी कार्यक्रम का पूरा-पूरा लाभ दिलवाया जाएगा। सांची ब्रांड के उन्नयन का भी यह ठोस प्रयास है,, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रदेश में अत्याधुनिक संयंत्र भी स्थापित होंगे। जहां दुग्ध संघों के संयंत्र पुराने हो गए हैं वहां नए अत्याधुनिक संयंत्र स्थापित किए जाएंगे। प्र-संस्करण क्षमता 18 लाख लीटर प्रतिदिन से 30 लाख लीटर प्रतिदिन की जाएगी,, दुग्ध उत्पादन में वृद्धि से दुग्ध उत्पादक संस्थाएं भी मजबूत होंगी,, किसानों को किसानी के अलावा आमदनी का नया महत्वपूर्ण स्रोत उपलब्ध होगा, जो प्रदेश की प्रगति में भी सहायक होगा।
More Stories
*”भोपाल में लैंड जिहाद का आरोप” मंत्रियों और IAS अफसरों के बंगलों के नजदीक मजार बनाकर कब्जा*
कांग्रेस ने मप्र में जलसंकट पर सरकार को घेरा
एम्स भोपाल ने महिला सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगिता के साथ मनाई अंबेडकर जयंती