भोपाल : 11 अगस्त 2025
मंडल रेल प्रबंधक श्री पंकज त्यागी के मार्गदर्शन में भोपाल मंडल में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चल रहा है, जिसमें मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों और अन्य रेल परिसरों में व्यापक सफाई एवं जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
अभियान के अंतर्गत रेलकर्मियों, अधिकारियों, स्कूल बच्चों, सामाजिक संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं की सहभागिता से स्वच्छता शपथ, प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक, कार्यशालाएं और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। रेल परिसरों में प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने, ‘डस्टबिन का प्रयोग’ प्रोत्साहित करने तथा कचरे के पृथक्करण के संदेश जनसामान्य तक पहुंचाए जा रहे हैं।
साथ ही, स्टेशनों, प्लेटफार्मों, रेल कॉलोनियों, कार्यशालाओं और स्वास्थ्य इकाइयों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसमें नालियों, जलनिकासी पाइपों की सफाई, शौचालयों का रख-रखाव, कचरा निपटान और डस्टबिन की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा रहा है। रेलवे परिसरों में जल संरक्षण, पेड़-पौधों की देखभाल और जलाशयों की सफाई जैसे कार्य भी किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल का यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यात्री सहभागिता पर भी बल देता है। यात्रियों से स्टेशन और ट्रेनों को स्वच्छ रखने का अनुरोध किया जा रहा है तथा पीए सिस्टम एवं पंपलेट के माध्यम से स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया जा रहा है।
रेलवे परिवार के सामूहिक प्रयास से यह विशेष स्वच्छता अभियान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वच्छ, हरित और जिम्मेदार रेल मंडल की परिकल्पना को साकार करने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

More Stories
एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव, भोपाल रेलवे मंडल की सुरक्षा को लेकर पहल
मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त