December 1, 2025

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजीव झा द्वारा विधानसभा क्षेत्र नरेला एवं हजूर में एसआईआर कार्य का निरीक्षण

भोपाल: 09 नवम्बर 2025

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश संजीव झा द्वारा रविवार को गोविंदपुरा स्थित एसडीएम कार्यालय में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 151-नरेला एवं 155-हजूर में प्रचलित विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्री झा ने प्रपत्र मुद्रण की 100 प्रतिशत तथा प्रपत्र वितरण की 52.7 प्रतिशत प्रगति की जानकारी ली। कुल 11.20 लाख प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है।

निरीक्षण के दौरान नरेला एवं हजूर क्षेत्र के एसडीएम उपस्थित रहे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सुपरवाइजर, राजस्व निरीक्षक तथा पटवारीगण तत्काल अपने-अपने बीएलओ से संपर्क स्थापित करें और आज रात तक अधिकतम मैपिंग कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रत्येक अधिकारी एवं बीएलओ प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से फील्ड पर उपस्थित रहें तथा कार्य की नियमित समीक्षा करते रहें।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री झा ने निर्देश दिए कि प्रत्येक बीएलओ के कार्य की प्रति 3-4 घंटे समीक्षा की जाए एवं प्रगति की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी जाए। जहां कार्य की गति धीमी हो, वहां संबंधित अधिकारी स्वयं फील्ड पर जाकर बीएलओ के साथ मिलकर कार्य संपन्न कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि कार्य की नियमितता, गुणवत्ता, शुद्धता एवं पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए, जिससे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य समय पर और सटीक रूप से पूर्ण हो सके।