रायपुर
साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में जीवन विहार कॉलोनी में रहने वाले 22 साल के अमितेश मिश्रा को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके ने गुण्डाधूर सम्मान से सम्मानित किया। अमितेश स्केटिंग करते हैं और अगले साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स में स्केटिंग करते हुण् देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अमितेश अब तक अलग-अलग नेशनल और इंटरनेशनल टूनार्मेंट में 50 से ज्यादा गोल्ड और 15 से ज्यादा सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। देश और विदेश में छत्तीसगढ़ का खेल में नाम रोशन करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुण्डाधूर सम्मान प्रदान किया। इससे पहले अमितेश कोलंबिया में हुए विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं। अमितेश अब तक 20 से ज्यादा विश्व और यूरोपियन टूनार्मेंट खेल चुके हैं। उनके पिता राकेश कुमार मिश्रा रिटायर्ड ऑफिसर हैं।

More Stories
छत्तीसगढ़ में 208 नक्सलियों ने किया 153 घातक हथियारों के साथ आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ की संस्कृति में सभी के प्रति सम्मान और आभार की भावना, हरेली तिहार के आयोजन में बोले सीएम साय
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने की इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के कार्यों की समीक्षा : बस्तर से सरगुजा तक डिजिटल क्रांति का विस्तार, 5000 मोबाइल टावर का लक्ष्य तय