प्रभात फेरी में जाने से मन को शांति मिलती है: भगवानदास सबनानी जी
भोपाल: 10 जनवरी 2025
भगवान झूलेलाल जी के 26 वें वंशज परम पूज्य ठाकुर साईं मनीषलाल साहिब जी के आह्वान पर 40 दिनी प्रभात फेरी संत हिरदाराम नगर में निकली गई। प्रभात फेरी का समापन समारोह शीतल दास की बगिया में संपन्न हुआ। पूज्य सिंधी पंचायत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भरत आसवानी ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत नगर में निकाली गई 40 दिनी प्रभात फेरी में सिंधी समाज के लोग बड़े उत्साह और जोश के साथ शामिल रहे, सुबह-सुबह ही नगर में भक्ति की गंगा बहा दी गई। प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वागत हुआ और लोग प्रभात फेरी से जुड़ते चले गए, भगवान झूलेलाल जी के नाम के साथ ही कीर्तन करते हुए लोग 40 दिनों तक भक्ति की गंगा में डूबे रहे। प्रभात फेरी के समापन समारोह में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के विधायक भगवानदास सबनानी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे, और तालाब किनारे बैठकर सभी सामाजिक बंधुओ के साथ भगवान झूलेलाल का नाम लेते हुए भजन कीर्तन किया, इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि प्रभात फेरी में जाने से मन को शांति मिलती है और साथ ही ईश्वर के प्रति विश्वास और बढ़ता है, हमारे संत पुरुषों ने जो समाज सेवा की भावना हमारे अंदर जागाई हैं उसको भी बल मिलता है, ईश्वर प्राप्ति का माध्यम मानव सेवा है यह बात भी हमें हमारे महापुरुष संत हिरदाराम साहिब जी ने ही बताई है, प्रभात फेरी के माध्यम से ही सामाजिक एकता को बल मिलता है। मैं इस अवसर पर सभी सामाजिक बंधुओ को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सिंधी समाज लोग उपस्थित रहे।
More Stories
डीजीपी मप्र द्वारा आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों ने मिलकर डीजीपी का किया सम्मान
एम्स भोपाल में ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) परीक्षण हेतु पहली सफल कोरियोनिक विल्लस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया
एम्स भोपाल में संतुलित पोषण पर केंद्रित ‘डायटेटिक्स डे 2025’ मनाया गया