
भोपाल: 8 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश हेल्थकेयर कॉन्क्लेव 2025 का सफल आयोजन 7 मार्च को लखनऊ में द इकोनॉमिक टाइम्स और उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में नवाचार को बढ़ावा देना, चिकित्सा सेवाओं की सुलभता बढ़ाना और उत्तर प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना था। उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस कॉन्क्लेव में नीति निर्माताओं, स्वास्थ्य विशेषज्ञों, उद्योग जगत के नेताओं और नवप्रवर्तकों के एक विशिष्ट पैनल ने भाग लिया, जिन्होंने उत्तर प्रदेश में एक मजबूत और समतामूलक स्वास्थ्य प्रणाली बनाने की रणनीतियों पर चर्चा की। इस कार्यक्रम के प्रमुख वक्ताओं में से एक, एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने स्वास्थ्य सेवा की सुलभता और नवाचार पर अपने विचार साझा किए।
इस कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने “स्वास्थ्य सेवा परिवर्तन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग: एआई, आईओटी, रोबोटिक्स और छोटे चिकित्सा उपकरण” विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी नवाचारों की भूमिका को रेखांकित करते हुए बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT), रोबोटिक्स और मिनी मेडिकल डिवाइसेज़ जैसी तकनीकों का उपयोग स्वास्थ्य सेवा को अधिक प्रभावी, सुलभ और समावेशी बना सकता है। प्रो. सिंह ने इस अवसर पर तकनीकी प्रगति और नीति-निर्माण की भूमिका को भी रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “तकनीक के समुचित उपयोग, डिजिटल हेल्थकेयर समाधानों और प्रभावी नीतिगत ढांचे के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक समावेशी और कुशल बनाया जा सकता है।” इसके अतिरिक्त, विभिन्न सरकारी विभागों और स्वास्थ्य संस्थानों के प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने स्वास्थ्य अवसंरचना को सुदृढ़ करने और डिजिटल हेल्थ टेक्नोलॉजी को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में एकीकृत करने पर गहन विचार-विमर्श किया।
More Stories
जीएसडीपी को दुगुना करने का मोहन संकल्प : सत्येंद्र जैन
समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करने वाला जनकल्याणकारी बजट : मंत्री नागर सिंह चौहान
मंत्री प्रहलाद पटेल ईएसआईसी क्षेत्रीय परिषद की 91वीं बैठक में हुए शामिल