
भोपाल: 8 मार्च 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में एम्स भोपाल के पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग द्वारा डीआईएएमओएनडीएस (डीएचआर आईसीएमआर एडवांस्ड मॉलेक्युलर डायग्नोस्टिक सर्विसेज) केंद्र के सहयोग से 8 मार्च 2025 (शनिवार) को ‘फेफड़ों के कैंसर पैथोलॉजी’ पर एक दिवसीय सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम और कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक कार्यक्रम का नेतृत्व प्रो. वैशाली वालके, अध्यक्ष (पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग) कर रही हैं। प्रो. दीप्ति जोशी, प्रिंसिपल इन्वेस्टिगेटर, डीआईएएमओएनडीएस केंद्र, एम्स भोपाल, सह-अध्यक्ष के रूप में और डॉ. उज्जवल खुराना, अतिरिक्त प्रोफेसर (पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग) आयोजन सचिव के रूप में कार्यभार संभाल रहे हैं। इस सीएमई और कार्यशाला को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है, जिसमें मध्य प्रदेश भर से 45 प्रतिनिधि, वरिष्ठ संकाय सदस्य, स्नातकोत्तर छात्र और परामर्शदाता पैथोलॉजिस्ट शामिल हैं।
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने इस कार्यक्रम के महत्व पर जोर देते हुए कहा, “फेफड़ों का कैंसर दुनियाभर में कैंसर से होने वाली मृत्यु दर के प्रमुख कारणों में से एक है, और इसका शीघ्र एवं सटीक निदान प्रभावी उपचार के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह सीएमई और कार्यशाला चिकित्सा पेशेवरों के लिए ज्ञान साझा करने और कौशल संवर्धन का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी, जिससे मध्य प्रदेश और उससे परे फेफड़ों के कैंसर के निदान और रोगी देखभाल में सुधार होगा।” यह सीएमई और कार्यशाला प्रतिभागी प्रतिनिधियों को उन्नत फेफड़ों के कैंसर निदान में नवीनतम ज्ञान और व्यावहारिक कौशल से लैस करने में अत्यधिक सहायक होगी। शैक्षणिक सत्रों का नेतृत्व प्रतिष्ठित विशेषज्ञ करेंगे, जिनमें एम्स नई दिल्ली की प्रो. दीपाली जैन, सर गंगा राम अस्पताल, नई दिल्ली की निदेशक एवं वरिष्ठ सलाहकार, साइटोपैथोलॉजी विभाग की डॉ. पूजा बक्षी और एम्स भोपाल के पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के प्रमुख प्रो. अलकेश खुराना शामिल हैं। ये विशेषज्ञ फेफड़ों के कैंसर के नैदानिक निदान, इसकी साइटोपैथोलॉजी और नवीनतम प्रगति पर गहन चर्चा करेंगे। शैक्षणिक सत्रों के बाद, डॉ. उज्जवल खुराना के समन्वय में एक माइक्रोस्कोपी सत्र आयोजित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, डॉ. दीपा गांधी, वैज्ञानिक सी, डीआईएएमओएनडीएस केंद्र, एम्स भोपाल, उन्नत आणविक नैदानिक तकनीकों को प्रदर्शित करने के लिए रियल-टाइम पीसीआर तकनीक पर एक व्यावहारिक प्रदर्शन का नेतृत्व करेंगी।
More Stories
जीएसडीपी को दुगुना करने का मोहन संकल्प : सत्येंद्र जैन
समाज के सभी वर्गों का सर्वांगीण विकास करने वाला जनकल्याणकारी बजट : मंत्री नागर सिंह चौहान
मंत्री प्रहलाद पटेल ईएसआईसी क्षेत्रीय परिषद की 91वीं बैठक में हुए शामिल