
भोपाल: 22 मार्च 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में संस्थान ने विश्व जल दिवस 2025 के अवसर पर जल संरक्षण और सतत जल प्रबंधन के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विशेषज्ञों, पर्यावरणविदों, छात्रों और कर्मचारियों ने भाग लिया और जल संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए जल संरक्षण के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, “जल जीवन का आधार है और इसके जिम्मेदार प्रबंधन से ही सार्वजनिक स्वास्थ्य को सुनिश्चित किया जा सकता है। एम्स भोपाल में हम जल संरक्षण की दिशा में जागरूकता फैलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। विश्व जल दिवस के इस अवसर पर आइए, हम सब मिलकर अपने जल संसाधनों की सुरक्षा और प्रबंधन की शपथ लें, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ जल सुनिश्चित किया जा सके।” इस कार्यक्रम में जल संरक्षण तकनीकों, जल संकट का सार्वजनिक स्वास्थ्य पर प्रभाव, और सतत जल प्रबंधन प्रथाओं पर जानकारीपूर्ण सत्र आयोजित किए गए। प्रतिभागियों ने जल संकट की चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार-विमर्श और संवाद में सक्रिय भागीदारी की
More Stories
पूज्य सिंधी पंचायत एयरपोर्ट रोड द्वारा चेटीचंड के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया
ब्रह्माकुमारीज, भोपाल जोन के निर्देशक किंग महेंद्र जी का स्मृति दिवस मनाया गया
विक्रम नववर्ष पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पचमठा धाम में पूजा-अर्चना की