
भोपाल: 29 मार्च, 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के सशक्त नेतृत्व और मार्गदर्शन में, एम्स भोपाल की एक समर्पित डॉक्टरों की टीम मुरैना जिले में आयोजित रोटरी मेडिकल मिशन – राहत-2025 के 26 मार्च से 2 अप्रैल 2025 तक चलने वाले मेगा हेल्थ कैंप में पूर्ण अवधि के लिए भाग ले रही है। इस मेगा हेल्थ कैंप का उद्घाटन मध्य प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी द्वारा किया गया। एम्स भोपाल की ओर से डॉ. अनिंदो मजूमदार, डॉ. अनंथन, डॉ. अदिति भारती, डॉ. कविता आर वी, डॉ. अग्निशिखा चौधरी, डॉ. वैष्णवी गावंडे, डॉ. कपिल प्रजापत और डॉ. आकांक्षा पाटिल जैसे अनुभवी चिकित्सक इस शिविर में क्लिनिकल कंसल्टेशन, रेफरल सेवाएं और स्वास्थ्य शिक्षा प्रदान कर रहे हैं।
प्रो. (डॉ.) अजय सिंह का दृढ़ विश्वास है कि दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों में हेल्थ कैंप के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना मानव सेवा का सबसे प्रभावी और उच्चतम रूप है। उनके दूरदर्शी दृष्टिकोण ने ‘वन स्टेट, वन हेल्थ पॉलिसी’ की पहल को जन्म दिया है, जिसका उद्देश्य सभी नागरिकों को समान, साक्ष्य-आधारित चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना और राज्य भर में एक समान उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा प्रणाली स्थापित करना है। शिविर के पहले दो दिनों में ही लगभग 13,500 मरीजों ने पंजीकरण कराया। इस मेगा हेल्थ कैंप में 36 सहयोगी अस्पतालों और स्वास्थ्य संगठनों ने भाग लिया, जिनमें एम्स नई दिल्ली, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज, जीबी पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल, पीजीआईएमईआर नई दिल्ली और बीएमएचआरसी भोपाल शामिल हैं। यह सामूहिक प्रयास मुरैना जिले के ग्रामीण और वंचित समुदायों को सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एम्स भोपाल और अन्य संस्थानों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
More Stories
एम्स भोपाल में होगा एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया का 28वां इंस्ट्रक्शनल कोर्स और एफएसीआरएसआई परीक्षा
अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में।
मोहन केबिनेट के बड़े निर्णय