
भोपाल: 15 अप्रैल 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह को चिकित्सा क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए लखनऊ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन COMET-2025 (कॉन्क्लेव ऑफ मेडिकल इमरजेंसीज़ एंड ट्रॉमा) में सम्मानित किया गया। यह अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन सोसाइटी ऑफ एक्यूट केयर ट्रॉमा एंड इमरजेंसी मेडिसिन (SACTEM) द्वारा आयोजित किया गया था, जिसमें भारत, यूनाइटेड किंगडम, अबूधाबी, सऊदी अरब, नेपाल समेत विश्वभर के आपातकालीन चिकित्सा एवं ट्रॉमा विशेषज्ञों ने भाग लिया। इस सम्मेलन के दौरान, प्रो. सिंह ने एक महत्वपूर्ण सत्र “बिग क्राउड्स, बिगर रिस्पॉन्सिबिलिटी: द साइंस ऑफ इवेंट मेडिसिन” की अध्यक्षता भी की।
इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा, “यह केवल मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे एम्स भोपाल परिवार के लिए गर्व का क्षण है। COMET-2025 ने वैश्विक मंच प्रदान किया है, जहाँ आपातकालीन चिकित्सा और ट्रॉमा प्रबंधन के क्षेत्र में नवीनतम प्रगति और रणनीतियाँ साझा की जा रही हैं। इस तरह का ज्ञानविनिमय देश की आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सशक्त बनाएगा और आम नागरिकों को समय पर, कुशल और जीवनरक्षक उपचार उपलब्ध कराने में सहायक होगा।”
More Stories
*”भोपाल में लैंड जिहाद का आरोप” मंत्रियों और IAS अफसरों के बंगलों के नजदीक मजार बनाकर कब्जा*
कांग्रेस ने मप्र में जलसंकट पर सरकार को घेरा
एम्स भोपाल ने महिला सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगिता के साथ मनाई अंबेडकर जयंती