एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने जयपुर में IOA के मिड टर्म सिम्पोजियम 2025 में भाग लिया

भोपाल: 15 अप्रैल 2025

एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने जयपुर में आयोजित इंडियन ऑर्थोपेडिक एसोसिएशन (IOA) के मध्य क्षेत्रीय मिड टर्म सिम्पोजियम में प्रतिष्ठित वक्ता के रूप में भाग लिया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने “बच्चों में पैथोलॉजिकल फ्रैक्चर” विषय पर एक अत्यंत ज्ञानवर्धक प्रस्तुति दी, जिसमें उन्होंने बच्चों में हड्डी से संबंधित जटिल रोगों पर अपने व्यापक अनुभव को साझा किया। उन्होंने बच्चों में विभिन्न प्रकार के पैथोलॉजिकल फ्रैक्चर और उनके चिकित्सीय प्रभावों को समझाने हेतु विस्तृत इमेजिंग स्टडीज़ का सहारा लिया, जिससे उपस्थित विशेषज्ञों को बेहतर निदान और उपचार रणनीतियाँ विकसित करने में मदद मिली। यह दो दिवसीय सिम्पोजियम मध्य भारत के विभिन्न हिस्सों से आए ऑर्थोपेडिक विशेषज्ञों के लिए एक सशक्त मंच सिद्ध हुआ, जहाँ उन्होंने अपने अनुभवों का आदान-प्रदान किया और इस क्षेत्र में हो रहे नवीनतम शोध एवं प्रगति पर चर्चा की। सिम्पोजियम का मुख्य उद्देश्य चिकित्सीय पद्धतियों को और अधिक सुदृढ़ बनाना एवं रोगियों को सर्वोत्तम उपचार उपलब्ध कराना था। सिम्पोजियम में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए आयोजकों द्वारा प्रो. सिंह को स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रो. सिंह ने कहा, “ऐसे वैज्ञानिक सम्मेलनों से चिकित्सा समुदाय की सामूहिक ज्ञान शक्ति को बल मिलता है। यह हमें नवीनतम अनुसंधानों और तकनीकों के अनुरूप अपने चिकित्सीय प्रयासों को परिष्कृत करने का अवसर देता है, जिससे रोगियों को अधिक प्रभावी उपचार मिल सके। एम्स भोपाल का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही।”