भोपाल: 08 सितंबर 2025
एम्स भोपाल चिकित्सा विज्ञान और एकीकृत स्वास्थ्य अनुसंधान के क्षेत्र में लगातार नई ऊँचाइयाँ प्राप्त कर रहा है। इसी कड़ी में शरीरक्रिया विज्ञान विभाग के अतिरिक्त प्रोफेसर डॉ. वरुण मल्होत्रा को शरीरक्रिया विज्ञान एवं मन-शरीर चिकित्सा (योग और ध्यान) के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट योगदान के लिए इंटरनेशनल डिस्टिंग्विश्ड लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्कोपस इंडेक्स कॉन्क्लेव 2025 में प्रदान किया गया, जिसका आयोजन एशिया रिसर्च अवार्ड्स द्वारा किया गया था। यह सम्मान उन्हें तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु) में आयोजित समारोह में तमिलनाडु के माननीय शिक्षा मंत्री श्री अनबिल महेश पोय्यमोझी द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर मैक्सिको, जापान, ग्रीस सहित कई देशों के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ उपस्थित थे। डॉ. मल्होत्रा की यह उपलब्धि योग, प्राणायाम और ध्यान को साक्ष्य-आधारित चिकित्सा में समाहित करने के अनूठे प्रयासों का परिणाम है, जिसमें 55 से अधिक शोध प्रकाशन, डीएसटी-सत्यं परियोजना और एक पेटेंट शामिल है। उनके द्वारा एम्स भोपाल, एम्स कल्याणी, एमजीएम इंदौर और ईएसआई चेन्नई सहित कई संस्थानों में आयोजित ध्यान और योग कार्यशालाओं ने विद्यार्थियों, संकाय और समुदाय के स्वास्थ्य पर प्रत्यक्ष सकारात्मक प्रभाव डाला है।
इस अवसर पर एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानन्द कर ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्राप्त यह सम्मान एम्स भोपाल के लिए गर्व की बात है। योग और मन-शरीर चिकित्सा के क्षेत्र में किया गया समर्पित कार्य न केवल विज्ञान को आगे बढ़ाता है बल्कि समाज को ठोस लाभ भी प्रदान करता है। इस तरह की उपलब्धियाँ हमारे संस्थान की वैश्विक नेतृत्वकारी भूमिका को और मजबूत करती हैं।” एशिया रिसर्च अवार्ड्स एक प्रतिष्ठित वैश्विक मंच है, जो अमेरिकन चैंबर ऑफ रिसर्च, वर्ल्ड रिसर्च काउंसिल, यूनाइटेड मेडिकल काउंसिल, टाइम्स ऑफ रिसर्च और टाइम्स ऑफ रिसर्च क्रॉनिकल्स टाइम से संबद्ध है। इस वर्ष यह पुरस्कार 2,350 से अधिक नामांकनों के कठोर मूल्यांकन के बाद प्रदान किए गए, जिनका चयन उत्कृष्टता, नवाचार और सामाजिक प्रभाव के आधार पर किया गया।

More Stories
एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव, भोपाल रेलवे मंडल की सुरक्षा को लेकर पहल
मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त