December 1, 2025

एम्स भोपाल की वायरोलॉजी लैब ने जीता राष्ट्रीय “सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय वायरोलॉजी प्रयोगशाला” अवार्ड (गोल्ड कैटेगरी) 2024-25

भोपाल: 12 सितंबर 2025

एम्स भोपाल जनता को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और लगातार रोगी देखभाल, उन्नत निदान तथा जनस्वास्थ्य तैयारी को मजबूत करने के लिए प्रयासरत है। इसी उत्कृष्टता की यात्रा में संस्था ने एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। संस्थान की वायरोलॉजी लैब को वर्ष 2024-25 के लिए देश की “सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय वायरोलॉजी लैब” (गोल्ड कैटेगरी) के रूप में नई दिल्ली में आयोजित वीआरडीएल कॉन्क्लेव में चुना गया। यह सम्मान न केवल एम्स भोपाल की उत्कृष्टता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करता है कि क्षेत्र और देशभर के लोगों को वायरल रोगों की तेज, सटीक और भरोसेमंद जांच सुविधाएँ निरंतर मिलती रहें। समय पर रोग की पहचान और उन्नत निदान सुविधा बेहतर उपचार, प्रकोप पर प्रभावी नियंत्रण तथा जनस्वास्थ्य परिणामों में सुधार लाने में सहायक होगी। यह पुरस्कार माननीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एम्स भोपाल की वायरोलॉजी लैब की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रयोगशाला संक्रामक रोगों की पहचान, प्रकोप की जांच और वायरोलॉजी अनुसंधान के क्षेत्र में देश के लिए उत्कृष्ट योगदान दे रही है। यह उपलब्धि एक बार फिर एम्स भोपाल की जनता को अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने और संक्रामक रोगों के विरुद्ध देश की तैयारी को मजबूत करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।