भोपाल: 19 सितंबर 2025
एम्स भोपाल ने एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। नेत्र रोग विभाग के नेत्र बैंक शाखा की सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पूजा हेरोलिया ने संस्थान का प्रतिनिधित्व करते हुए नागपुर में आयोजित आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया (EBAI) की 15वीं नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन कॉर्निया एंड आई बैंकिंग में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की। कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) माधवानंद कर के नेतृत्व और विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) भावना शर्मा के मार्गदर्शन में, सुश्री हेरोलिया ने “क्या हमारे पास पर्याप्त कॉर्नियल डोनर हो सकते हैं? और क्या-क्या करने की आवश्यकता है” विषय पर शोधपत्र प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुति को केंद्रीय आयोजन समिति द्वारा विशेष सराहना मिली और पुरस्कृत किया गया। प्रो. (डॉ.) भावना शर्मा ने कहा कि एम्स भोपाल का नेत्र रोग विभाग ऊतक प्रत्यारोपण और नेत्रदान के प्रति प्रतिबद्ध है। उन्होंने सुश्री हेरोलिया के योगदान को नर्सिंग स्टाफ के लिए प्रेरणादायक बताते हुए सभी नर्सिंग कर्मियों और चिकित्सकों से शोध व नवाचार में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयास और समर्पण से ही विभाग की प्रतिष्ठा राष्ट्रीय स्तर पर और ऊँचाई पर पहुँचेगी। यह उपलब्धि न केवल एम्स भोपाल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि आम नागरिकों के लिए भी महत्वपूर्ण संदेश लेकर आई है। कॉर्नियल डोनेशन (नेत्रदान) से अंधेपन से पीड़ित व्यक्ति की रोशनी लौटाई जा सकती है। इस शोध से यह स्पष्ट होता है कि समाज में अधिक जागरूकता और जनभागीदारी आवश्यक है, ताकि कोई भी व्यक्ति अंधेपन के अंधकार में न रहे।

More Stories
एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव, भोपाल रेलवे मंडल की सुरक्षा को लेकर पहल
मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त