भोपाल: 09 जनवरी 2025
एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में, डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम लाइब्रेरी द्वारा सब्सक्राइब्ड ई-संसाधनों पर एक ऑन-साइट प्रशिक्षण एवं जागरूकता सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य संकाय सदस्यों, छात्रों और कर्मचारियों को शैक्षणिक और अनुसंधान उद्देश्यों के लिए उपलब्ध नवीनतम ई-संसाधनों से परिचित कराना था। इस कार्यक्रम में विभिन्न ई-संसाधनों जैसे क्लीनिकल की (Clinical Key), ग्रामरली, बीएमजे केस रिपोर्ट, अप टू डेट, सिनाहल कम्प्लीट, जयपी डिजिटल और माय लॉफ्ट पर व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए। विशेषज्ञ प्रतिनिधियों ने इन संसाधनों का प्रभावी उपयोग पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।
प्रो. सिंह ने इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान में ई-संसाधनों को अपनाना अत्यंत आवश्यक है। यह पहल हमारे शिक्षकों और छात्रों को नवीनतम उपकरणों से सशक्त बनाएगी, जिससे उनकी शैक्षणिक उत्कृष्टता और नैदानिक ज्ञान आधार और अधिक मजबूत होगा।” कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में प्रो. (डॉ.) रजनीश जोशी (डीन, एकेडमिक्स), प्रो. (डॉ.) रेहान उल हक (डीन, रिसर्च) और प्रो. (डॉ.) अमित अग्रवाल (डीन, नर्सिंग एवं पैरामेडिक्स) शामिल थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद प्रो. (डॉ.) गरिमा गोयल (चेयरपर्सन, लाइब्रेरी समिति) ने स्वागत भाषण दिया। इसके पश्चात् विभिन्न डीन और प्रशासनिक अधिकारियों ने आधुनिक शिक्षा एवं अनुसंधान में डिजिटल संसाधनों के महत्व को रेखांकित किया। इस अवसर पर ई-संसाधनों के सर्वश्रेष्ठ उपयोगकर्ताओं को सम्मानित किया गया।
More Stories
भगवान झूलेलाल की 40 दिनी प्रभात फेरी का समापन समारोह शीतल दास की बगिया में संपन्न हुआ
डीजीपी मप्र द्वारा आयोजित पत्रकार मिलन समारोह में वरिष्ठ पत्रकारों ने मिलकर डीजीपी का किया सम्मान
एम्स भोपाल में ड्यूचेन मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (डीएमडी) परीक्षण हेतु पहली सफल कोरियोनिक विल्लस सैंपलिंग (सीवीएस) प्रक्रिया