December 1, 2025

अमितेश को मिला गुण्डाधूर सम्मान

रायपुर

साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित राज्य अलंकरण समारोह में जीवन विहार कॉलोनी में रहने वाले 22 साल के अमितेश मिश्रा को खेल एवं युवा कल्याण विभाग की तरफ से राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके ने गुण्डाधूर सम्मान से सम्मानित किया। अमितेश स्केटिंग करते हैं और अगले साल चीन में होने वाले एशियन गेम्स में स्केटिंग करते हुण् देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

अमितेश अब तक अलग-अलग नेशनल और इंटरनेशनल टूनार्मेंट में 50 से ज्यादा गोल्ड और 15 से ज्यादा सिल्वर मेडल जीत चुके हैं। देश और विदेश में छत्तीसगढ़ का खेल में नाम रोशन करने के लिए खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गुण्डाधूर सम्मान प्रदान किया। इससे पहले अमितेश कोलंबिया में हुए विश्व चैंपियनशिप में भी हिस्सा ले चुके हैं। अमितेश अब तक 20 से ज्यादा विश्व और यूरोपियन टूनार्मेंट खेल चुके हैं। उनके पिता राकेश कुमार मिश्रा रिटायर्ड ऑफिसर हैं।