
Oplus_131072
भोपाल/नई दिल्ली: 23 जनवरी 2025
गुरुवार को ऑस्कर 2025 के लिए नॉमिनेशन किए जा रहे हैं. एक बार फिर से ऑस्कर 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व होने जा रहा है. क्योंकिगुनीत मोंगा और प्रियंका चोपड़ा की ओर से निर्मित फिल्म अनुजा को सर्वश्रेष्ठ लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है. किरण राव की फिल्म लापता लेडीज को भी ऑस्कर 2025 के लिए भेजा गया था, हालांकि यह फिल्म नॉमिनेशन तक नहीं पहुंच पाई.
गुनीत मोंगा ने ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन से पहले उन्होंने अनुजा की टीम के साथ सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ऑस्कर नॉमिनेशन से कुछ घंटे पहले टीम अनुजा के साथ.’ फिल्म के बारे में बात करते हुए, गुनीत मोंगा ने लिखा, ‘अनुजा एक खूबसूरत और दिल को छू लेने वाली फिल्म है, और इस टीम के बिना यह सफर संभव नहीं होती. ऑस्कर नॉमिनेशन की घोषणा की पूर्व संध्या पर, टीम के कुछ सदस्य इस सफर की अब तक की अविश्वसनीय जीत का जश्न मनाने के लिए एक साथ आए.”
More Stories
सरकार से जनता को हथियार देने की मांग..
सौरभ शर्मा और शरद जायसवाल की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने केस की गंभीरता का दिया हवाला
दुर्घटना या हत्या