नगर निगम भोपाल का बजट पेश, पार्षदों ने किया हंगामा

भोपाल: 3 अप्रैल 2025

आज भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में वन नेशन, वन इलेक्शन, वफ्फ बिल जैसे राष्ट्रीय मुद्दों की गूंज चर्चा का विषय हो गया है, बीजेपी शासित भोपाल नगर निगम परिषद की आज महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई, जिसमे मेयर मालती राय द्वारा शहर सरकार का बजट पेश किया जाना था, मगर परिषद की बैठक शुरू होते ही बीजेपी पार्षदों द्वारा वन नेशन, वन इलेक्शन, और वफ्फ बिल को लेकर चर्चा शुरू करते हुए इसको पारित करने का प्रस्ताव भी पेश कर दिया, जिसे सदन से बहुमत के आधार पर पारित भी कर दिया, इस मामले पर सदन का संचालन कर रहे नगर निगम भोपाल के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी का कहना हे कि, यह सुखद संयोग हे कि जिन मुद्दों पर देश की जनता एक राय हे, वो मुद्दे यहां आए हैं,, यह एक अच्छी पहल है, चुने हुए जनप्रतिनिधि इसका स्वागत कर रहे है, वफ्फ बिल पारित होने पर मुस्लिम समाज भी खुश है, परिषद की बैठक में चुने हुए जन प्रतिनिधि जब भी किसी मुद्दे पर चर्चा के लिए समय मांगते हे, उसकी व्यवस्था दी जाती है।

स्थानीय मुद्दों को छोड़कर राष्ट्रीय मुद्दों का नगर निगम परिषद की बैठक में चर्चा होने और प्रस्ताव पारित होने को विपक्ष से नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी ने गलत बताते हुए कहा कि, हम इन प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं, बैठक के एजेंडा में यह नहीं था, अचानक प्रस्ताव लाना सदन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है, परिषद को गुमराह किया गया हे।

शाबिस्ता जकी ने कहा कि हम ऐसे प्रस्तावों का विरोध करते हैं, नेता प्रतिपक्ष शाबिस्ता जकी ने वफ्फ बिल को एक समुदाय विशेष की टारगेट करने वाला बताया, उन्होंने कहा कि सरकार की नजर करोड़ो, अरबों रु की वफ्फ की जमीन पर नजर है,, जकी ने बिल का समर्थन करने वालों को भाड़े का टटू बताया,, साथ ही परिषद की बैठक में सिर्फ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा करने का सदन बताया।

बजट पेश करते ही सभी पार्षदों ने हंगामा कर दिया यहां तक कि भाजपा पार्षद भी बजट से। नाखुश नजर आए। नाखुश होने की वजह बजट में प्रॉपर्टी टैक्स जल कर और अन्य कर बढ़ाने का प्रस्ताव है जिस से आम लोगों को बहुत परेशानी होगी इस वजह से भाजपा और कांग्रेस के पार्षदों ने अध्यक्ष की कुर्सी के पास जले हंगामा किया।

You may have missed