ब्रह्माकुमारीज, भोपाल जोन के निर्देशक किंग महेंद्र जी का स्मृति दिवस मनाया गया

भोपाल: 30 मार्च 2025

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय रा gbजयोग भवन में किंग महेंद्र जी का स्मृति दिवस पर अनेक सेवा केन्द्र से पधारी ब्रह्मा कुमारीयों ने दी श्रद्धा सुमन समर्पित किये । मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे प्रशासन विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमार हरिश भाई ने किंग महेंद्र जी की विशेषताओं पर प्रकाश डाला और कहा वे बहुत ही एकानामी से चलते थे चलन से, चेहरे से, व्यवहार से, ब्रह्मा बाबा के कदम पर कदम रखते थे भाई साहब ने छोटी-छोटी बहनों को आगे बढ़ाया। अभी जो टीचर बन गई । उनकी विशेषता को धारण करना ही हमारी सच्ची श्रद्धा सुमन समर्पित हैं रीना बहन जी ने भाई साहब जब से अवक्त हुयें है। अब बड़ी बहन जी की छात्रछाया में पल रहे हैं ।मैं तो भाग्यशाली हूं जब से यज्ञ में आई हूं तव से शुरू से ही भाई साहब की पालना मिली है ।भाई साहब की तपस्या से जन्म हुआ । दिल की भावना से अपने श्रद्धा सुमन समर्पित कर रहूं हूं । छतरपुर से वरिष्ठ राजयोगिनी शैलजा बहन जी ने बताया भगवान कैसे एक-एक पौधे का रोपण करते हैं ऐसी हमने भाई साहब को महसूस किया । पूरे भोपाल जोन के अंदर 100 प्रतिशत भाई बहनें समर्पित हुई़ है।उन सभी भाई बहनों को एक एक पौधे की तरह रोपण किया है।उन्होंने चुना है। योग्य बनाया है। प्रेरित किया है ।सब कुछ सिखाया है।और सिखा करके जैसे पौधे को गमले में शिफ्ट किया जाता है ऐसे उन्होंने स्थान भी बना कर दिया है ।हमें सेवाकेंद्र उपसेवाकेंद्र बनाकर बैठाया है ।हर प्रकार से ट्रेंनिंग दी छोटे से छोटे कार्य से लेकर , भोजन बनाना , सफाई करना ,भाषण करना पेंटिंग करना ,बड़े-बड़े कार्यक्रम के लिए मंच तैयार करना ,हर प्रकार की ट्रेंनिंग देकर योग्य बनाया। आदरणीय राजयोगिनी भोपाल जोन की निर्देशिका अवधेश बहन जी ने कहा आज के दिन सभी शपथ लेंगे।कि हम निर्विघ्न रहेंगे और दूसरों को परिवार को सभी को निर्विघ्न बनायेंगे। बी.के. सुधीर भाई,बी.के. राठौर भाई,बी.के. धर्मेन्द्र भाई, बी.के. दीपू भाई,बी.के. आशीष भाई,बी.के. सनातन भाई,बी.के. सुखेन्द्र भाई, बी.के. लाल भाई ,सुख- शांति भवन से वरिष्ठ नीतू बहन जी, संत हिरदाराम नगर से बी.के. प्रीति बहन जी, बी.के. वंदना दीदी, कोलार से बी.के. किरण बहन जी, कोटरा से बी.के. कुसुम बहन जी, विवेकानंद कालोनी से बी.के. मनी बहन जी, सिटी सेन्टर से बी.के. सुनिता बहन जी, ग्वालियर से बी.के. आशीष भाई, बी.के. प्रसाद भाई जी, बी.के.वरिष्ट राजयोगिनी आदर्श बहन जी,मुरैना से रानी बहन जी, वर्मा जी, बामोरा कला से बी.के. सहदेव भाई, बी.के. शाशी बहन जी, आगरा से रुचि बहन जी, भावना बहन जी, शमशाबाद से बी.के. रुचि बहन जी, बीना से वरिष्ठ राजयोगिनी सरोज बहन जी, खुरई से बी.के. किरण बहन जी, होशंगाबाद से वरिष्ठ बी. के. सुनिता बहन जी आदि कई शहरों से वरिष्ठ टीचर्स बहनों ने श्रद्धा सुमन समर्पित किऐ है।