Oplus_131072
भोपाल: 31 जनवरी 2025
जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर बुधवार को ईडी की छापेमारी के बाद अगले दिन यानी गुरुवार शाम को पायल मोदी जो कि किशन मोदी की पत्नी हैं ने अपने गृहनिवास पर जहर खाकर आत्म हत्या का प्रयास किया। फिलहाल वो एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनका उपचार किया जा रहा है। पायल ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं। सुसाइड नोट में पायल ने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने कुछ नामों का जिक्र किया है जो चिराग पासवान की पार्टी से संबंध रखते हैं।
पायल ने अपने नोट में ये भी लिखा कि चंद्रप्रकाश पांडे और उनके भाई लोजपा के वेदप्रकाश पांडे ने कंपनी में बड़ी मात्रा में पैसों की हेरा फेरा की है। इस संबंध में प्रकरण भी दर्ज करवाया था, लेकिन दोनों के राजनीतिक रुतबे की वजह से पुलिस ने उनका कुछ भी नहीं किया और अब हमारी कंपनी पर विभिन्न संस्थाओं ईओडब्ल्यू, एफएसएसएआई, सीजीएसटी और अब ईडी की कार्रवाई कर के हमें परेशान किया जा रहा है और जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं। सुसाइड नोट में सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा और हितेश पंजाबी के नाम का भी जिक्र हैं।
पायल के पति किशन मोदी ने सामने आकर बयान दिया है कि जो भी नोट में लिखा है वो सब सच है, कई दिनों से हमे परेशान किया जा रहा है और हमसे 5 करोड़ की मांग की जा रही है और न देने के हालात में हमें बर्बाद करने और जन से मारने की धमकी दी जा रही है।
एसीपी प्रीति रघुवंशी ने अभी किसी भी बयान की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। एसीपी ने कहा कि अभी जांच की जा रही है और जांच में जो भी पाया जाएगा उसके बाद अधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। एसीपी ने कहा कि पीड़ित अभी बयान देने के हालात में नहीं है, डॉक्टर्स अभी उपचार कर रहे हैं जैसे ही पीड़ित बयान देने की स्थिति में होगी वैसे ही हम पीड़ित का बयान दर्ज करेंगे। चूनाभट्टी थाना प्रभारी भूपेंदर कौर संधू ने बताया कि पायल और उनके स्वजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे।
ज्ञात हो कि ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के अंतर्गत भोपाल में कंपनी के संचालक किशन मोदी, पायल मोदी और अमित कुकलोद के आवासीय परिसरों के साथ ही सीहोर और मुरैना में कंपनी परिसरों समेत छह स्थानों पर बुधवार को छापा मार कार्रवाई की थी।

More Stories
एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव, भोपाल रेलवे मंडल की सुरक्षा को लेकर पहल
मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त