
भोपाल/सूरजपुर: 15 जनवरी 2025
पीएम स्वनिधि योजना के तहत पीएम स्वनिधि योजना नगरीय क्षेत्र में पथ विक्रेताओं को जो स्वयं का व्यवसाय स्थापित करना चाहते है या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहते प्रथम ऋण के रूप में दस हज़ार द्वितीय ऋण में बीस हज़ार एवं तृतीय ऋण में पचास हज़ार रूपये का ऋण का प्रावधान है, जिसके नियमित भुगतान पर भारत सरकार द्वारा ब्याज में 7% की सब्सिडी दी जाती है।
नगरीय पथ विक्रेताओं को योजना से लाभान्वित करने भटगांव नगर पंचायत में फॉर्म भर प्रकरण बैंको को प्रेषित किया जाता है एवं अब तक भटगांव नगर पंचायत में 168 हितग्राहियों को मिली ऋण राशि वितरित किया गया है,
योजना से लाभान्वित भटगांव निवासी श्री राणा प्रताप सिंह ने बताया कि वे किताबों का ठेला secl हॉस्पिटल के पास चलाते हैं, जिसके लिए उन्होंने पहले 10,000 का ऋण लिया उसके बाद 20,000/- रुपए ऋण और इसे भी चुकाने के बाद तीसरे ऋण के रूप में उन्हें 50,000 का ऋण प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि मैंने प्राप्त राशि से व्यवसाय का विस्तार कर अपनी आय में वृद्धि किया एवं अपने परिवार का पालन पोषण अच्छे से कर पा रहा हु उन्होंने प्रधानमंत्री,मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्य मंत्री अरुण साव का आभार जताते हुए कहा कि इस योजना से हम जैसे लोगों को बड़ी सहायता मिल रही हैं।
More Stories
ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण: मंत्रीजी हुए नाराज 15 जून तक कि दी डेडलाइन
*”भोपाल में लैंड जिहाद का आरोप” मंत्रियों और IAS अफसरों के बंगलों के नजदीक मजार बनाकर कब्जा*
कांग्रेस ने मप्र में जलसंकट पर सरकार को घेरा