
विस अध्यक्ष डा रमन सिंह ने की बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम स्टेडियम का भूमिपूजन
भोपाल/रायपुर : 15 जनवरी 2025
स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर तिल्दा क्षेत्र के युवाओं को साढ़े सात करोड़ रूपए की खेलो इंडिया योजना अंतर्गत बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम का सौगात मिला जिसके भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ शासन के विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह , क्षेत्रीय विधायक व युवा कल्याण विभाग के मंत्रि टंक राम वर्मा, विधायक अनुज शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल, मुख्य रूप से उपस्थित रहे विधायक अनुज शर्मा ने कहा की छेरछेरा को असल रूप में परिभाषित डा रमन सिंह ने बहुत पहले कर दिखाया है जिन्होंने हर गरीब की पीड़ा समझा सबको भोजन का अधिकार देकर चाऊर वाले बाबा बन गए वही क्षेत्रीय विधायक व मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ के विकासपुरुष हम सब के मार्गदर्शक डा रमन सिंह के द्वारा क्षेत्र के खिलाड़ियों के भविष्य निमार्ण के लिए आज इंडोर स्टेडियम का भूमिपूजन किया जाता रहा है जो गौरव की बात ह मुख्य मंत्री विष्णुदेव साय सरकार ने हमारे विधान सभा के पिछड़ी विकास को गति प्रदान करने के लिए हमारी आवश्यकता को समझी है इसलिए मात्र 1 वर्ष मे 50 करोड के अधिक विकास कार्यों की स्वीकृति हुई है मुख्य अतिथि डा रमन सिंह ने कहा कि युवा दिवस हम सभी स्वामी विवेकानंद जी के जयंती पर मनाते है जिस प्रकार स्वामी विवेकानंद जी ने भारत का ज्ञान,विज्ञान, अध्यात्म दर्शन को विश्व को बताकर भारत का मान सम्मान गौरव बढ़ाया उसी प्रकार इस इंडोर स्टेडियम में युवा खेल कूद कर स्वस्थ शरीर के साथ स्वस्थ मस्तिष्क की धनी बनेंगे इस दौरान सौरभ जैन, इश्वेर यदु एसडीएम आशुतोष देवांगन तहसीलदार ज्योती मसियारे आदि उपस्थित रहे
More Stories
ऐशबाग आरओबी का निरीक्षण: मंत्रीजी हुए नाराज 15 जून तक कि दी डेडलाइन
*”भोपाल में लैंड जिहाद का आरोप” मंत्रियों और IAS अफसरों के बंगलों के नजदीक मजार बनाकर कब्जा*
कांग्रेस ने मप्र में जलसंकट पर सरकार को घेरा