ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पीटकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 का बदला लिया, अब भारत फाइनल में

Oplus_131072

ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पीटकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 का बदला लिया, अब भारत फाइनल में

भोपाल/ दुबई: 4 मार्च 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला गया। इस मुकाबले को 4 विकेट से अपने नाम करके भारत ने फाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित की। भारत की इस जीत में गेंदबाजों से लेकर बल्लेबाज तक सभी ने अपना अहम योगदान दिया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 49.3 ओवर में 264 रनों पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 73 रन बनाए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 4 चौका और 1 छक्का लगाया। उनके अलावा ट्रैविस हेड ने 33 गेंदों में 39 रन बनाकर आउट हुए। वहीं एलेक्स कैरी ने 57 गेंदों में 61 रन की पारी खेली। गेंदबाजी की बात करें तो भारत के लिए मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। वहीं वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज गिल 8 रन बनाकर आउट हुए। वहीं रोहित शर्मा 28 रन बनाकर चलते बने। इसके बाद तीसरे विकेट के लिए विराट और श्रेयस अय्यर के बीच 91 रनों की पार्टनरशिप हुई। विराट 84 रन बनाकर आउट हुए तो वहीं श्रेयस अय्यर ने 45 रनों की पारी खेली। अंत में केएल राहुल 34 गेंदों में 42, हार्दिक पांड्या ने 24 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेलकर भारत को एक बड़ी जीत दिलाई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नाथन एलिस और एडम जंपा ने 2-2 विकेट लिए।