कायपान प्रोडक्ट्स पर आयकर जांच पूरी, 830 करोड़ का कारोबार,बही खाते में एंट्री नहीं, ट्रांसपोर्टर लापता

भोपाल:21 मार्च 2025

गोविंदपुरा स्थित कायपान पान प्रोडक्ट्स लिमिटेड पर आयकर विभाग की जांच पूरी हो गई है। जांच में गुटखा फैक्ट्री के संचालकों द्वारा 830 करोड़ रुपये का कारोबार बही-खाते के बाहर करने का खुलासा हुआ है। इसके अलावा, बिक्री पर टैक्स चोरी का अलग से आकलन किया जाएगा, जिसका फाइनल कैलकुलेशन दो- तीन दिनों में होगा। कायपान पान प्रोडक्ट्स लिमिटेड एक गुटखा और पान मसाला निर्माण करने वाली कंपनी है, जो ‘राजश्री गुटखा’ और कमला पसंद नाम से पान मसाला उत्पादों का उत्पादन करती है। इस बीच, न्यू मार्केट स्थित अलंकार ज्वैलर्स के यह गुरुवार को प्रारम्भ हुआ सर्वे दूसरे दिन भी जारी रहा।गोविंदपुरा में स्थित इस गुटखा फैक्ट्री के संचालक वैभव पांडेय और मोहम्मद आरिफ शेख के ठिकानों पर आयकर विभाग की जांच में सामने आया कि हर साल 150-200 करोड़ रुपये का माल बिना बही- खाते में दर्ज किए बेचा गया। पिछले पांच वर्षों में 830 करोड़ रुपये का अनरजिस्टर्ड लेन- देन सामने आया है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि फैक्ट्री का माल खपाने में अहम भूमिका निभाने वाला ट्रांसपोर्टर गुड्डन अभी तक आयकर विभाग की पकड़ से बाहर है। उसके गायब होने से कुछ अहम जांच बिंदु अभी बाकी हैं। अधिकारियों का मानना है कि उसके बयान और कंपनी के रिकॉर्ड के आधार पर टैक्स चोरी की रकम और बढ़ सकती है। आयकर सर्वे के दौरान फैक्ट्री में 10 दिनों तक उत्पादन बंद रखा गया। माना जा रहा है कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि इनकम टैक्स विभाग को रोजाना के प्रोडक्शन का डेटा न मिल सके और टैक्स चोरी छिपाई जा सके। हालांकि, आयकर विभाग बिजली खपत और उत्पादन के अनुपात के आधार पर कुल उत्पादन का आकलन करने की तैयारी कर रहा है। आयकर विभाग ने 11 मार्च को गोविंदपुरा डी सेक्टर में स्थित कायपान पान प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर सर्वे शुरू किया था। अब फाइनल टैक्स चोरी का आंकलन कर जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।