
भोपाल: 15 अप्रैल 2025
यात्रियों की सुविधा एवं अनारक्षित टिकट प्रणाली को और अधिक सहज एवं डिजिटल बनाने की दिशा में यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग लगातार बढ़ रहा है। भोपाल मंडल रेल प्रशासन द्वारा इस मोबाइल ऐप के प्रति यात्रियों को जागरूक करने के उद्देश्य से चलाए गए प्रचार-प्रसार एवं जागरूकता अभियान के सार्थक परिणाम देखने को मिल रहे हैं।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि मार्च 2025 में भोपाल मंडल के अंतर्गत यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप के माध्यम से कुल 40,033 टिकटों की बुकिंग की गई, जिनके जरिए 2 लाख 6 हजार 607 यात्रियों ने यात्रा की। इस डिजिटल माध्यम से मंडल को कुल 46 लाख 27 हजार 255 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह आंकड़ा दर्शाता है कि आम यात्रियों के बीच डिजिटल टिकटिंग के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और वे तेजी से मोबाइल ऐप की ओर आकर्षित हो रहे हैं।
भोपाल मंडल के रेलवे स्टेशनों पर अनारक्षित टिकट के लिए यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप की सुविधा सहजता से उपलब्ध है। यह ऐप यात्रियों को लंबी कतारों से मुक्ति दिलाते हुए, कहीं से भी टिकट बुक करने की स्वतंत्रता प्रदान करता है। इसके अलावा यह पर्यावरण हितैषी विकल्प भी है क्योंकि इससे कागज़ रहित टिकटिंग को बढ़ावा मिलता है।
रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप का अधिकाधिक उपयोग करें और इसके माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं का लाभ उठाएं। इस ऐप से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यात्री www.utsonmobile.indianrail.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
भोपाल मंडल डिजिटल भारत की दिशा में रेलवे की इस पहल को जन-जन तक पहुंचाने हेतु निरंतर प्रयासरत है।
More Stories
*”भोपाल में लैंड जिहाद का आरोप” मंत्रियों और IAS अफसरों के बंगलों के नजदीक मजार बनाकर कब्जा*
कांग्रेस ने मप्र में जलसंकट पर सरकार को घेरा
एम्स भोपाल ने महिला सशक्तिकरण पर निबंध प्रतियोगिता के साथ मनाई अंबेडकर जयंती