
भोपाल//: 29 दिसंबर 2024
सियोलः
दक्षिण कोरिया में रन-वे पर क्रैश होने से पहले जेजू एयर का विमान हवा में एक पक्षी से भी टकराया था। इसका वीडियो भी सामने आ गया है। इसके बाद जब विमान रन-वे लैंडिंग के वक्त भी बेकाबू था। बताया जा रहा है कि लैंडिंग गियर में खराबी आ जाने से वह अचानक दीवार की फेंसिंग से तेज स्पीड में टकरा गया। फैंसिंग से टकराते ही पूरा विमान बम में तब्दील हो गया। भीषण विस्फोट के साथ उसमें बैठे यात्रियों के शव 50 फुट से भी ज्यादा ऊंचाई तक उछल कर इधर-उधर बिखर गए। हादसा इतना अधिक भयानक था कि देखकर ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएं। एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 124 तक पहुंच गई है।
More Stories
पूर्व आईएफएस बेलबाल एवं अन्य पर FIR
एम्स भोपाल में होगा एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया का 28वां इंस्ट्रक्शनल कोर्स और एफएसीआरएसआई परीक्षा
अब कटरा से श्रीनगर की यात्रा होगी मात्र 3 घंटे में।