युवा मोर्चा ने राहुल गांधी और कांग्रेस का पुतला जलाकर विरोध जताया
भोपाल: 12 सितंबर 2025
भारतीय जनता युवा मोर्चा के भोपाल जिला अध्यक्ष श्री अजय पाटीदार के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यालय के समक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के जिला कार्यकर्ता शामिल हुए।
भोपाल जिला अध्यक्ष श्री अजय पाटीदार ने कहा कि राहुल गांधी, कांग्रेस पार्टी और उसके नेता अभद्रता की सारी सीमा लांघ चुके हैं। मां को अपमानजनक शब्द कहना न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है। राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर पहुंच चुकी है। कांग्रेस अब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की मां का एआई द्वारा जनरेट वीडियो जारी कर लगातार अपमान कर रही है। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रधानमंत्री जी की मां का अपमान कतई बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर युवा मोर्चा के श्री अजय साहू, श्री सौरभ खटीक, श्री दिव्यऋषि तिवारी, श्री जयंत भार्गव, श्री पीयूष सिसोदिया, श्री मोहित अग्निहोत्री, श्री शुभम सेन, श्री कपिल मकोरिया, श्री लोकेश शर्मा, श्री स्वप्निल वानखेड़े, श्री सुरेंद्र शुक्ला, श्री अवनी शर्मा, श्री अतुल शर्मा, श्री गौतम चौहान, श्री विनय माली सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

More Stories
एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव, भोपाल रेलवे मंडल की सुरक्षा को लेकर पहल
मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त