
Oplus_131072
भोपाल: 3 मार्च 2025
मध्यप्रदेश के किसानों के हक में लिए गए फैसलों को लेकर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का आभार व्यक्त किया गया। रविवार दोपहर को सीएम हाउस में समत्व भवन में किसान आभार सम्मेलन हुआ। कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग जिलों से पहुंचें किसानों ने सरकार की विभिन्न किसान हितैषी नीतियों, निर्णयों और योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने घोषणा की कि अब 5 रुपए में किसानों को बिजली का स्थाई कनेक्शन मिलेगा उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को इसके लिए व्यवस्था करने और तत्काल लागू करने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सीएम ने कहा कि तीन साल में 30 लाख सोलर पंप किसानों को देंगे और किसानों से सरकार बिजली खरीदेगी।
किसान मोर्चे ने भी अब बड़ी तैयारी के साथ पूरे प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करने का निर्णय लिया है। इस बात की जानकारी देते हुए किसान मोर्चे के अधिकारी हाकिम सिंह रावत जो कि शिवपुरी से आए थे, ने प्रदेश भाजपा कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए जानकारी दी, उन्होंने कहा कि अभ प्रदेश भर में किसान मोर्चा गांव गांव घर घर जा कर लोगों को मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार की किसानों को प्रदान की जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
More Stories
ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पीटकर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 का बदला लिया, अब भारत फाइनल में
मप्र सरकार की केबिनेट के कुछ बड़े निर्णय
मध्यप्रदेश पुलिस के ई-रक्षक ऐप को मिला FICCI स्मार्ट पुलिसिंग अवॉर्ड