शिखर कलश यात्रा में शामिल हुए विधायक सबनानी

भोपाल: 6 फरवरी 2025

दक्षिण-पश्चिम विधानसभा के वार्ड 32 के शास्त्री नगर में खाटू श्याम बाबा के मंदिर में शुक्रवार को शिखर कलश स्थापना की जाएगी। गुरुवार को शिखर स्थापना समारोह के उपलक्ष में निकाली गई भव्य कलश यात्रा में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक भगवानदास सबनानी के साथ ही क्षेत्र की महिलाओं ने कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ढोल-धमाके झांझर की लय पर नाचते गाते हुए भक्तों ने नगर भ्रमण किया, हाथ में ध्वजा लिए सबनानी ने भी नगर भ्रमण में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भाग लिया, बाबा खाटू श्याम की जय कारों से गूंजती हुई आवाज नगर के वातावरण को पवित्र कर रही थी जहां से भी कलश यात्रा निकाली लोग यात्रा में जुड़ते गए और क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि दिव्या कलश यात्रा आस्था आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ ही हमारे उत्साह को बढ़ती है, और हमें धर्म की पवित्रता का एहसास दिलाती है, आज पूरी दुनिया महाकुंभ में स्नान करने आ रही है और हमारे धर्म का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। आप सभी को मैं शुभ अवसर की बधाई देता हूं और बाबा खाटू श्याम से प्रार्थना करता हूं कि हम सभी के जीवन में सुख समृद्धि बनाए रखें। कलश यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ जोन अध्यक्ष व पार्षद श्रीमती आरती राजू अनेजा भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा प्रमोद प्रोरघंटरवाल संदीप ठाकुर एवं शास्त्री नगर महिला मंडल की महिलाएं बड़ी संख्या हमें उपस्थित रही।