अमर बलिदानी चंद्रशेखर आज़ाद के बलिदान दिवस पर बी डी सबनानी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए

भोपाल: 27 फरवरी 2025

अमर बलिदानी और महान स्वतंत्रता सेनानी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर दक्षिण-पश्चिम विधानसभा गीतांजलि चौराहा अंबेडकर नगर में स्थित उनकी प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी ने माल्यार्पण अर्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में महापौर श्रीमती मालती राय भाजपा जिला अध्यक्ष रविंद्र यति के साथ बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहे और सभी ने महान बलिदानी चंद्रशेखर आज़ाद अमर रहे के नारे लगाते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री सबनानी ने कहा कि हमारे वीर क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए अपना सर्वोच्च निछावर किया है, और अपनी अल्प आयु में ही बलिदान देकर वह इतिहास रच दिया है जिसकी प्रेरणा से आज के युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत है,

“मैं आजाद हूँ, आजाद रहूँगा और आजाद ही मरूंगा” का नारा आज भी युवाओं के रक्त में दौड़ता है और उन्हें देशभक्ति के प्रति अपना सर्वोच्च निछावर करने की प्रेरणा देता है। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को हमेशा याद रखना चाहिए और अपने देश के प्रति उत्तरदायित्व ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में जिला कार्यालय प्रभारी राजू अनेजा पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्रीमती आरती राजू अनेजा मंडल अध्यक्ष मुकेश देहाड़े मंडल अध्यक्ष हेमंत बडगैया पूर्व पार्षद लक्ष्मी गोरेवर राम नेता सिंह विकास शर्मा संदीप तोमर सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।