शिक्षा और संस्कारों का मेल हमें जिम्मेदार नागरिक बनाता है– भगवानदास सबनानी

सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या स्नातकोत्तर (स्वशासी) महाविद्यालय में “वार्षिकोत्सव नूतन भव्या” का आयोजन

भोपाल: 4 मार्च 2025

‘वार्षिकोत्सव नूतन भव्या” 2025 का उ‌द्घाटन समारोह भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक भगवानदास सबनानी के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ. भारती कुम्भारे सातनकर ने की। सरस्वती पूजन एवं आतिथियों के स्वागत उपरांत महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. दीप्ति श्रीवास्तव ‘वार्षिकोत्सव भव्या” के नाम की सार्थकता के साथ महाविद्यालय की चहुमुखी विकास से अवगत कराया। श्री सबनानी ने अपने भाषण में भोपाल में नूतन कॉलेज को प्रतिष्ठित बतातें हुये शिक्षा और संस्कारों के द्वारा छात्राओं को भावी नागरिक बनाने और सामाजिक दायित्व परिपूर्ण व्यक्तित्व निर्माण में महाविद्यालय के योगदान की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये डॉ. भारती कुम्भारें सातनकर ने भारतीय पंरपरा और ज्ञान मूल्यों के साथ आयोजित हो रहे “वार्षिकोत्सव भव्या” के लिये बधाई और शुभकामनायें दी। छात्र संघ प्रभारी डॉ. नीना श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया और कार्यक्रम का संचालन डॉ रंजना उपाध्याय ने किया। इस अवसर नृत्य नाटिका “शक्तिरूपा” का मंचन किया गया। नृत्य नाटिका का निर्देशन श्री दयानिधि मोहन्ते व इशिता सिंह ने किया। नृत्य नाटिका की संयोजक डॉ. नीना श्रीवास्तव रही जिनके मार्गदर्शन में सभी प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रस्तुति के साथ महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। इसी श्रृखंला में स्टैंड अप कॉमेडी व तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता भी संपन्न की गई। साथ ही ट्रेजर हंट प्रतियोगिता भी कराई गई इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्राओं को महाविद्यालय की प्राध्यापकों की विभिन्न उपलब्धियों से परिचित कराया गया।