
Oplus_0
भोपाल: 18 मार्च 2025
भोपाल स्टेशन पर अपहरण के प्रयास में सहमे बच्चों को RPF ने बहादुरी से बचाया, परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में रेलवे सुरक्षा बल (RPF), भोपाल मंडल द्वारा यात्रियों की सुरक्षा, सहायता और रेलवे संपत्ति की रक्षा के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। हाल ही में भोपाल मंडल के प्रमुख स्टेशनों जैसे भोपाल, रानीकमलापति, इटारसी, हरदा आदि पर RPF ने कई घटनाओं में यात्रियों को राहत पहुंचाने और अपराधियों को पकड़ने में उत्कृष्ट कार्य किया। इन घटनाओं में RPF की मुस्तैदी और संवेदनशीलता का परिचय स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
विस्तार:
गुमशुदा बच्चों को बचाकर किया परिजनों के सुपुर्द — RPF की मुस्तैदी से बिछड़े मासूम घर लौटे
रेल यात्रा के दौरान बच्चों के परिजनों से बिछड़ने के मामले अक्सर सामने आते हैं, लेकिन जब स्थिति नाजुक हो और तत्काल निर्णय की आवश्यकता हो, तो रेलवे सुरक्षा बल की तत्परता किसी फरिश्ते से कम साबित नहीं होती।
भोपाल स्टेशन पर मासूम बच्ची का सकुशल रेस्क्यू
भोपाल स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर यात्रियों में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन संख्या 19490 के कोच S-4 में एक 8 वर्षीय बच्ची अपनी मां से बिछड़ गई थी। बच्ची की मां विदिशा स्टेशन पर उतर गई थी, लेकिन बच्ची गहरी नींद में सोई रह गई थी।
सहायक उपनिरीक्षक भूपेंद्र कुमार और प्रधान आरक्षक संतोष जाटव को जैसे ही सूचना मिली, उन्होंने बिना देरी किए प्लेटफार्म पर लगे CCTV कैमरों का सहारा लिया। कैमरों की निगरानी में बच्ची को ढूंढकर सुरक्षित अपने संरक्षण में लिया गया। कुछ ही देर में बच्ची के मामा कोहिनूर पोस्ट पर पहुंचे। बच्ची को देखकर उनके आंसू छलक पड़े। पूरी जांच-पड़ताल के बाद बच्ची को सुरक्षित उनके मामा को सुपुर्द किया गया।
इटारसी में अकेली मिली बच्ची को परिजनों से मिलाया
इटारसी स्टेशन पर ड्यूटी के दौरान प्रधान आरक्षक राजेश यादव ने प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक 10 वर्षीय बच्ची को लावारिस हालत में पाया। पूछताछ में उसने अपना नाम शिफा पिता सलीम खान, निवासी ग्राम खराश, जिला गोंडा बताया। बच्ची ने बताया कि वह गोरखपुर जा रही थी और खाने का सामान लेने के लिए प्लेटफार्म पर उतरी थी, लेकिन ट्रेन चल दी और वह पीछे छूट गई।
बच्ची को सुरक्षित RPF पोस्ट पर लाया गया और बाल संरक्षण इकाई को सूचित किया गया। मेडिकल जांच के बाद बालिका गृह ‘मुस्कान’ में बच्ची को सुरक्षित सुपुर्द किया गया।
’ऑपरेशन आहट’ के तहत बालकों का रेस्क्यू
भोपाल स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19313 के कोच S-6 में दो सहमे हुए नाबालिग बालक पाए गए। पूछताछ में वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। RPF उन्हें पोस्ट पर लाई और पूछताछ में दोनों के नाम आर्यन सिंह (12 वर्ष) और अभिषेक (15 वर्ष) बताए गए। जांच में पता चला कि इन बच्चों के अपहरण का मामला थाना कुरवाई, जिला विदिशा में दर्ज था।
बाद में थाना प्रभारी पूजा अहिरवार के अनुरोध पर दोनों बच्चों को सुरक्षित उनके परिजनों को सौंप दिया गया।
* यात्रियों के खोए सामान को ढूंढकर लौटाया — RPF की ईमानदारी और सतर्कता का परिचय
ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों का सामान गुम होना एक आम समस्या है, लेकिन RPF की तत्परता ने कई यात्रियों का बहुमूल्य सामान उन्हें सुरक्षित लौटाया।
मोबाइल फोन बरामद कर लौटाए
• भोपाल-निशातपुरा रेलखंड पर ट्रैक सर्च के दौरान RPF के उपनिरीक्षक अरविंद ओझा ने लगभग ₹27,000/- कीमत का सैमसंग गैलेक्सी S20 FE 5G मोबाइल खोजकर यात्री राकेश कुमार, निवासी दिल्ली को सुरक्षित लौटाया।
• हरदा स्टेशन पर गिरा एक मोबाइल प्रधान आरक्षक नंदकिशोर ने खोजकर यात्री जगदीश पुत्र श्री मांगीलाल, निवासी हरदा को सुरक्षित सौंपा।
2.बैग, ट्रॉली बैग और ऑर्केस्ट्रा का सामान लौटाया गया
• भोपाल स्टेशन पर गाड़ी संख्या 19313 में छूटा ऑर्केस्ट्रा का साउंड स्टैंड एवं बैग (कीमत ₹40,000/-) यात्री अमन कुमार गौतम, निवासी दिल्ली को लौटाया गया।
• ट्रेन संख्या 20413 में छूटा ट्रॉली बैग (कीमत ₹6,000/-) यात्री पारस गुप्ता, निवासी ललितपुर को सुरक्षित लौटाया गया।
• ट्रेन संख्या 19052 में छूटा बैग (कीमत ₹5,000/-) यात्री शिव कुमार को लौटाया गया।
*अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा — RPF की सतर्कता से अपराधियों की धरपकड़*
RPF ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए सिर्फ सामान बरामद ही नहीं किया, बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार कर रेलवे परिसर को सुरक्षित बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
1.मोबाइल चोर धराया
इंदौर GRP साइबर सेल द्वारा हरदा में एक कुख्यात मोबाइल चोर के होने की सूचना दी गई थी। RPF टीम ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी हर्षिल दासवानी, निवासी उमरिया को चोरी के मोबाइल और फर्जी बिलों के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से, 1 पोको मोबाइल (कीमत ₹21,000/-), 1 सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 3 (कीमत ₹70,000/-), 15-20 फर्जी बिल और अन्य सामान बरामद किया गया।
2.अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
गाड़ी संख्या 12779 गोवा एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान RPF ने आरोपी राकेश कुमार, निवासी सीतामढ़ी, बिहार को 25 बोतल अवैध शराब (कीमत ₹14,260/-) के साथ पकड़ा और आबकारी विभाग के सुपुर्द किया।
रेलवे सुरक्षा बल के इन सराहनीय कार्यों पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने कहा कि,
“RPF टीम द्वारा यात्रियों की सहायता और सुरक्षा में किए गए प्रयास सराहनीय हैं। यात्रियों को सुरक्षित यात्रा का अनुभव देने के लिए RPF का यह समर्पण निश्चित रूप से प्रशंसा का पात्र है। रेलवे प्रशासन यात्रियों को भरोसा दिलाता है कि उनकी सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।”
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा के दौरान सतर्क रहें एवं किसी भी समस्या के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 पर संपर्क करें।भोपाल मंडल के RPF जवानों की सतर्कता और ईमानदारी से कई यात्रियों को संकट से बचाया गया और उन्हें राहत पहुंचाई गई। ऐसे साहसी और कर्मठ जवानों का कार्य यात्रियों की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और रेलवे प्रशासन के प्रति यात्रियों का विश्वास और मजबूत हुआ है।
More Stories
राष्ट्र प्रथम, सदैव प्रथम की भावना के साथ आगे बढ़ें : अश्विनी वैष्णव
एम्स भोपाल की डॉ. रेखा लालवानी ने नवीन मस्तिष्क सेक्शनिंग उपकरण के लिए पेटेंट प्राप्त किया
एम्स भोपाल में फैकल्टी विकास कार्यक्रम का आयोजन