
स्वस्थ जीवनशैली अपनाकर कैंसर से बचाव संभव: विशेषज्ञों ने साझा किए उपयोगी सुझाव
भोपाल: 4 फरवरी 2025
विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर भोपाल मंडल रेल चिकित्सालय में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य कैंसर की रोकथाम, शीघ्र पहचान और उपचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय डोगरा के मार्गदर्शन में किया गया।
*विशेषज्ञों ने बताए कैंसर से बचाव के उपाय*
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अजय डोगरा के प्रेरणादायक उद्बोधन से हुई, जिसमें उन्होंने कैंसर की प्रारंभिक पहचान और रोकथाम के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित स्वास्थ्य जांच से कैंसर के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
*कैंसर के लक्षण, कारण और उपचार पर विस्तृत चर्चा*
डॉ. राजेश कानूनगो (मानसेवी चिकित्सक/शल्य चिकित्सा) ने कैंसर के लक्षण, कारण और नवीनतम उपचार पद्धतियों पर विस्तार से जानकारी दी।
*महिलाओं को विशेष सतर्कता की जरूरत*
डॉ. शालिनी प्रसाद (मानसेवी चिकित्सक/स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर और एचपीवी वैक्सीन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं को समय पर टीकाकरण और नियमित जांच कराने की सलाह दी।
*सकारात्मक सोच और धैर्य है जरूरी*
डॉ. श्रुति मेढेकर (वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी/स्वास्थ्य) ने कैंसर उपचार के दौरान रोगियों और उनके परिजनों के मानसिक स्वास्थ्य और धैर्य बनाए रखने के महत्व पर बल दिया।
*गलत आदतें छोड़ें, स्वस्थ जीवन अपनाएं*
डॉ. रचना श्रीवास्तव (अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/प्रशासन) ने गुटखा, तंबाकू, शराब और अस्वास्थ्यकर खान-पान से कैंसर के बढ़ते खतरे पर चर्चा की और सभी को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की प्रेरणा दी।
*कैंसर विजेताओं की प्रेरक कहानियाँ*
कार्यक्रम में दो कैंसर विजेताओं ने अपनी संघर्ष और सफलता की कहानियाँ साझा कीं, जिससे मौजूद लोगों को कैंसर को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करने और इससे लड़ने की हिम्मत मिली।
प्रतिभागियों की जिज्ञासाओं का समाधान
अंत में, कैंसर से जुड़े सवाल-जवाब सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाया और विशेषज्ञों से सीधा संवाद स्थापित किया।
इस सफल आयोजन का संचालन सहायक नर्सिंग अधिकारी श्रीमती ललिता लाल ने किया।
यह कार्यक्रम न सिर्फ जागरूकता बढ़ाने का एक माध्यम बना, बल्कि प्रतिभागियों को कैंसर से बचाव और इलाज को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की। कैंसर से बचाव संभव है – बस समय पर जांच कराएं, स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं और सतर्क रहें!
More Stories
दुर्घटना या हत्या
FIR registered for intentionally killing a dog by car
पहलगाम हमले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: शिवराज