
भोपाल : 15 जनवरी 2025
भोपाल के थाना टीटी नगर क्षेत्र में तुलसी नगर में एक 04 वर्षीय बच्ची मिली है, जो घर का रास्ता भटक गयी है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 14-01-2025 को शाम 05 बजे प्राप्त हुई।
सूचना प्राप्ति पर तत्काल टीटी नगर थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक सुनील दांगी एवं पायलेट योगेन्द्र सिकरवार ने मौके पर पहुँचकर बच्ची को संरक्षण में लिया। डायल-112/100 जवानों ने बच्ची को एफ़ आर व्ही वाहन से साथ लेकर आसपास परिजन की तलाश एवं पूछताछ करने पर बच्ची की बड़ी बहन मिली ।पहचान उपरांत बच्ची को बड़ी बहन के सुपुर्द किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची सोनिया थमित पिता संजीव थमित निवासी पंचशील नगर में रहती है जो घर के बाहर खेलते-खेलते रास्ता भटक कर दूर चली गयी थी।
More Stories
रिजनल संगठित पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने मुकेश दुबे
पूर्व आईएफएस बेलबाल एवं अन्य पर FIR
एम्स भोपाल में होगा एसोसिएशन ऑफ कोलन एंड रेक्टल सर्जन्स ऑफ इंडिया का 28वां इंस्ट्रक्शनल कोर्स और एफएसीआरएसआई परीक्षा