
Oplus_131072
भोपाल/महेश्वर: 24 जनवरी 2025
मप्र सरकार की महेश्वर डेस्टिनेशन केबिनेट में आज कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। जानिए वो निर्णय कौन से हैं:–
उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर समेत 19 धार्मिक शहरों में शराब की बिक्री पर बैन
मध्य प्रदेश के 19 धार्मिक शहरों और गांव में शराब की दुकानें पूरी तरह बंद करने का निर्णय किया गया है. महेश्वर में कैबिनेट की बैठक के बाद इन दुकानों को कहीं शिफ्ट भी नहीं किया जाएगा. इसमें उज्जैन, ओंकारेश्वर, मैहर और सलकनपुर समेत 19 शहर और गांव शामिल हैं. शराब बंदी का फैसला एक अप्रैल से लागू होगा.जिन जगहों की दुकान बंद होगी. उन्हें कहीं अन्य शिफ्ट नहीं किया जायेगा. दुकानें स्थायी रूप से बंद की जाएगी. जिन 19 शहरों और गांवों में पहले चरण के तहत शराबबंदी होनी है. इस तरह 1 नगर निगम, 6 नगर पालिका, 6 नगर परिषद, 6 ग्राम पंचायत में शराबबंदी लागू की जाएगी।
मंत्री को होंगे अपने विभाग से संबंधित ट्रांसफर के अधिकार (विशेष परिस्थिति में)
केबिनेट में ये भी निर्णय लिया गया कि अब मंत्री चाहें तो अपने विभाग से संबंधित स्थानांतरण कर सकते हैं पर उन्हे ये सुनिश्चित करना होगा कि ये स्थानांतरण विभाग के कार्यप्रणाली के लिए आवश्यक था। हालांकि विधिवत स्थानांतरण प्रणाली अभी भी लागू नहीं होगी।
कल्याणी विवाह ( विधवा पुनर्विवाह) के लिए 2 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है
मुख्यमंत्री कल्याणी विवाह योजना के लिए 2 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई है, इस योजन के तहत विधवा पुनर्विवाह पर बल दिया गया है और साथ ही महिलाओं को दोबारा घर बसाने और उन्हें सुरक्षित करने का प्रयास किया जाएगा।
किसानों को पंप कनेक्शन के लिए 10% राशि
सीएम यादव ने बताया कि अस्थायी विद्युत पंप कनेक्शन देने का फैसला किया गया है. दो लाख किसानों को 3 हार्स पावर से साढ़े सात हार्स पावर के पंप पर 10 फीसदी राशि देने पर सरकार की ओर से पंप दिया जाएगा. बिजली उनके लिए फ्री हो जाएगी. यह सोलर पंप होंगे।
देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन के क्रियान्वयन की स्वीकृति
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के विकास में चार वर्गों यथा युवा, महिला, किसान और गरीब को आधार स्तम्भ के रूप में परिभाषित किया है। इसी अनुक्रम में देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन प्रारम्भ किया जाएगा। मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में महिलाओं के समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास के उद्देश्य से विमेन लीड डेवलपमेंट प्रयास को समन्वित रूप से लागू करने के लिए देवी अहिल्या नारी सशक्तिकरण मिशन के क्रियान्वयन का सैद्धांतिक अनुमोदन दिया है।
प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना में सोलर कृषि पम्प शामिल किए जाने की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में कृषक/कृषकों के समूह को कृषि पम्प कनेक्शन प्रदान करने के लिए “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” में वर्तमान में प्रचलित “मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना” अंतर्गत सोलर कृषि पम्प भी सम्मिलित किए जाने का निर्णय लिया है। निर्णय अनुसार “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” की अनुदान व्यवस्था को संशोधित किया गया है। अब योजना में परियोजना लागत का श्रेणीवार 5 प्रतिशत अथवा 10 प्रतिशत कृषक द्वारा मार्जिन मनी के रूप में दिया जाएगा। शेष राशि के लिए कृषक द्वारा ऋण लिया जाएगा, जिस ऋण के भुगतान का संपूर्ण दायित्व राज्य शासन का होगा।
मध्यप्रदेश एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग कॉमिक्स और विस्तारित रियलिटी नीति-2025 की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद ने प्रदेश में एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग कॉमिक्स और विस्तारित रियलिटी क्षेत्र के विकास को बढ़ावा देने के लिए “मध्यप्रदेश एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग कॉमिक्स और विस्तारित रियलिटी (एवीजीसी/एक्सआर) नीति-2025” जारी किये जाने का निर्णय लिया है।
भोपाल में बावड़ियाकलां चौराहा से ऑशिमा मॉल तक रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण की स्वीकृति
मंत्रि-परिषद ने भोपाल शहर में बावड़ियाकलां चौराहा (अपोलो सेज अस्पताल) से ऑशिमा मॉल तक 733 मीटर लंबे रेलवे ओवर ब्रिज और 310 मीटर एप्रोच रोड़ के निर्माण कार्य के लिए 144 करोड़ 18 लाख रूपये की स्वीकृति दी है। इसके निर्माण से क्षेत्र में आवागमन सुगम होगा।
More Stories
दुर्घटना या हत्या
FIR registered for intentionally killing a dog by car
पहलगाम हमले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: शिवराज