युवाओं के सशक्तिकरण के लिए मध्यप्रदेश सरकार शुरू करने जा रही युवा शक्ति मिशन

भोपाल: 7 जनवरी 2025

मध्य प्रदेश सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य एवं उनके सशक्तिकरण के लिए नवाचारों पर जोर दे रही है। एमपी के मुख्यमंत्री डॉ यादव के सशक्त नेतृत्व में मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र GYAN (गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी) के सशक्तिकरण पर विशेष फोकस कर रही है। मुख्यमंत्री डॉ यादव, प्रधानमंत्री मोदी के विजन को मिशन के रूप में धरातल पर लागू करने हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से मध्यप्रदेश सरकार युवाओं के लिए युवा शक्ति मिशन के रूप में सशक्तिकरण की नई सौगात लेकर आई है। प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद की जयंती 12 जनवरी से युवा शक्ति मिशन लांच करने जा रही है। इस मिशन का उद्देश्य़ मध्यप्रदेश के विकास में युवाओं की व्यापक क्षमताओं का उपयोग करना है एवं मध्यप्रदेश के समग्र विकास में उनकी सहभागिता को बढ़ावा है। युवा शक्ति मिशन से न केवल युवाओं में सृजनात्मकता का जागरण होगा बल्कि प्रदेश के बेहतर भविष्य के लिए यह एक ऐतिहासिक पहल भी है। इस मिशन में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के 15-29 साल के युवाओं को जोड़ा जाएगा।

पांच स्तंभ पर आधारित युवा शक्ति मिशन

डॉ मोहन यादव की पहल पर शुरू हो रहे स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के तहत सरकार ने पांच स्तंभ तय किए हैं। इनमें संवाद, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सामर्थ्य (क्षमता संवर्धन), उद्यमिता-रोजगार, सामाजिक पहल और निगरानी शामिल हैं। संवाद स्तंभ के तहत सरकार युवाओं के साथ संवाद स्थापित करेगी। यह संवाद डिजिटल और ऑफलाइन प्रणाली से किया जाएगा। उन्हें करियर काउंसलिंग दी जाएगी। युवाओं को इस बात के लिए भी प्रेरित किया जाएगा कि वे गुणवत्‍ता, उपयोगिता, दक्षता, स्थिरता और समयबद्धता का विचार करें। मिशन के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व की क्षमता को विकसित करने के साथ ही उन्हें सामाजिक योगदान के लिए संकल्पित किया जाएगा। युवा शक्ति मिशन का उद्देश्य ‘युवाओं’ में शिक्षा, कौशल विकास, और सामुदायिक सेवा जैसे प्रमुख नेतृत्व गुणों को विकसित कर उन्हें सक्षम बनाना है, जिससे वे प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभा सकें। ‘युवा शक्ति मिशन’ के केंद्र में युवा है और वह राष्ट्र की प्रगति के केंद्र में भी वही है। इसलिए युवाओं को नेतृत्व सक्षम बनाने के लिये आवश्यक संसाधन और अवसर प्रदान करना ही इस मिशन का मुख्य उद्देश्य है।