
आमजनों को ग्रीष्म ऋतु में पेयजल की समस्या न हो, करें समूचित प्रबंध- उप मुख्यमंत्री
जिला योजना समिति की बैठक सम्पन
भोपाल: 28 मार्च 2025
उप मुख्यमंत्री एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल की उपस्थित में आज कलेक्टर कार्यालय के विराट सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि 30 मार्च से 30 जून 2025 तक जल के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए प्रदेश में चलाए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान में जन प्रतिनिधि श्रमदान कर महती भूमिका निभाए। बैठक में उप मुख्यमंत्री ने जल गंगा संवर्धन अभियान के दौरान होने वाले कार्यों की भी जानकारी ली जिस पर बताया गया कि शहडोल जिले में 67 नालों की सफाई,172 सामुदायिक तालाबों का जीर्णोद्धार, 3746 नवीन खेत तालाब, 32 अन्य जल स्रोतों व चेक डैम सहित अन्य कार्य किए जायेंगे।
उप मुख्यमंत्री ने पी.एच.ई. एवं जल निगम विभाग के कार्यों की समीक्षा की । अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु में नागरिको को पेयजल की किसी भी स्थिति में समस्या न हो इसके लिए पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों को गंभीरता से करें तथा नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचे इसके लिए कलेक्टर मॉनिटरिंग करें।
उप मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली की आपूर्ति निरंतर बनी रहे यह सुनिश्चित करे तथा बोल्टेज की समस्या न हो इसका भी विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि जिले में अवस्थित तारों को सुदृढ़ करने हेतु ग्रामों को चिन्हित करें। बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जयसिंहनगर झींकबिजुरी में स्थापित होने वाले सब स्टेशन सहित अन्य कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जिला योजना समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने सीवर लाइन के कार्यों को ठीक करने, विद्युत व्यवस्था सुनिश्चित करने, जिला अस्पताल शहडोल में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करने, अटल पार्क बनाने जैसे अन्य विषयों पर उप मुख्यमंत्री के समक्ष चर्चा की। जिस पर उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने जिला अस्पताल शहडोल में कुशाभाऊ ठाकरे की प्रतिमा का अनावरण करने व अन्य विषयों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
उप मुख्यमंत्री ने जिला योजना समिति की बैठक में कृषि विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों, स्वामित्व योजना के कार्य, सहित अन्य विभाग के द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, जयसिंह मरावी, शरद कोल, कलेक्टर डॉ. केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक राम श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
More Stories
पूज्य सिंधी पंचायत एयरपोर्ट रोड द्वारा चेटीचंड के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया
ब्रह्माकुमारीज, भोपाल जोन के निर्देशक किंग महेंद्र जी का स्मृति दिवस मनाया गया
विक्रम नववर्ष पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पचमठा धाम में पूजा-अर्चना की