भोपाल: 8 अगस्त 2025
जब एक साधारण नागरिक अपनी जान की परवाह किए बिना किसी अनजान को जीवनदान देता है — तब वह केवल साहसी नहीं, समाज का सच्चा प्रहरी बन जाता है।
भोपाल के भदभदा स्थित भोज बिहार पार्क में माली का कार्य करने वाले श्री अनिल राय ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक महिला का जीवन बचाया — यह साहस समाज के लिए प्रेरणा है।
पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने इस वीर नागरिक से आत्मीय भेंट कर उनके अद्वितीय कार्य की भूरी-भूरी सराहना की तथा ₹11,000 का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इसी अवसर पर “नशे से दूरी है ज़रूरी” अभियान के अंतर्गत उत्कृष्ट जन-जागरूकता कार्य के लिए श्री मनीष त्रिपाठी को भी ₹11,000 का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
ऐसे प्रेरणास्पद कार्यों को सदैव प्रोत्साहन मिलेगा। पुलिस और समाज मिलकर ही सुरक्षा का सशक्त तंत्र बनाते हैं।

More Stories
एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव, भोपाल रेलवे मंडल की सुरक्षा को लेकर पहल
मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त