भोपाल/इंदौर: 3 जनवरी 2025
मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने शुक्रवार को पीथमपुर में आग की चपेट में आए युवकों से मुलाकात की। श्री विजयवर्गीय जी ने अस्पताल पहुंचकर घायल हुए दोनों युवकों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर से बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और उनकी स्तिथि अब खतरे से बाहर है।
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। हर संभव मदद की जाएगी और किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

More Stories
एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव, भोपाल रेलवे मंडल की सुरक्षा को लेकर पहल
मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त