December 1, 2025

आग की चपेट में आए युवकों से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने की मुलाकात

भोपाल/इंदौर: 3 जनवरी 2025

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने शुक्रवार को पीथमपुर में आग की चपेट में आए युवकों से मुलाकात की। श्री विजयवर्गीय जी ने अस्पताल पहुंचकर घायल हुए दोनों युवकों का हालचाल जाना और चिकित्सकों से बातचीत कर बेहतर से बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीड़ितों के स्वास्थ्य को लेकर सरकार पूरी तरह गंभीर है और उनकी स्तिथि अब खतरे से बाहर है।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, “मध्य प्रदेश सरकार संकट की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। हर संभव मदद की जाएगी और किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।