
धरती से आकाश तक उत्साह और उमंग के साथ सूर्य के उत्तरायण होने का मनाया महोत्सव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, श्रीमती आशा विजयवर्गीय एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय रहे उपस्थित
भोपाल/इंदौर: 15 जनवरी 2025
मकर संक्रांति हमारी वैदिक संस्कृति और सनातन परंपराओं से जुड़ा हुआ त्यौहार है। यह त्यौहार हमारी समृद्ध विरासत और ज्ञान को बताता है, क्योंकि हमारे पूर्वजों को हजारों सालों से इस बात का ज्ञान रहा है कि मकर संक्रांति के अवसर पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण होने के साथ दिन-रात के समय में परिवर्तन होता है। यह बात माननीय नगरीय प्रशासन मंत्री श्री कैलाशजी विजयवर्गीय ने विधानसभा क्षेत्र क्रमांक के बाणगंगा में स्थित महाराणा प्रताप खेल संकुल में आयोजित संक्रांति महोत्सव के दौरान कही। इस दौरान श्रीमति आशा विजयवर्गीय एवं पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय भी उपस्थित रहे।
मकर संक्रांति पर्व नहीं त्यौहार है
इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति एक त्यौहार है पर्व नहीं है। पर्व के अवसर पर हम उपवास आदि कर देव उपासना करते है, जबकि त्यौहार के अवसर पर उत्सव मनाते हैं, जैसा कि यहां पर चल रहा है। सभी नाच रहे हैं, गाने गा रहे हैं, विभिन्न देशी खेलों को खेल रहे हैं और इस पर्व से जुड़े व्यंजनों का आनंद उठा रहे हैं। आज से सूर्य के उत्तरायण होने के साथ ही दिन बड़े और रातें छोटी होने लग जाएगी। सूर्य अपना प्रकाश ज्यादा समय तक हम सभी को देंगे। मकर संक्राति का त्यौहार हमें यह संदेश देता है कि दिन बड़े होने के साथ हमें अपने लिए, समाज के लिए औऱ देश के लिए ज्यादा श्रम करना चाहिए। इस समय मौसम परिवर्तन भी होने लगता है इसलिए यह त्यौहार विज्ञान से भी जुड़ा है। आज के दिन तिल-गुड़ का बड़ा महत्व है। इनके सेवन से आरोग्य की प्राप्ति के साथ जीवन में मिठास घुलती जाती है। आज तिल मिश्रित जल से स्नान करने का भी बड़ा महत्व है। तिल के सेवन से हमारी त्वचा में चमक और निखार आता है, क्योंकि इस समय त्वचा रुखी हो जाती है और तिल के सेवन से त्वचा में स्निग्धता आती है। मकर संक्राति के अवसर पर महिलाएं एक-दूसरे को हल्दी-कुमकुम लगाकर सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद देती है। महाराणा प्रताप खेल संकुल में दूसरी बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में हमारी सशक्त और समर्पित टीम ने बड़ी मेहनत की है। मैं आप सभी को मकर संक्रांति के त्यौहार की बधाई देता हूं और प्रार्थना करता हूं कि सूर्य जैसी चमक आपके जीवन में भी आए।
विभिन्न देशी खेलों का हुआ आयोजन
इस अवसर पर सनातन परंपराओं से जुड़े देशी खेलों कबड्डी, सितौलिया, रस्साकशी, मटकीफोड़, पतंगबाजी का आयोजन किया गया। इन सभी खेलों में श्री कैलाश विजयवर्गीय और पूर्व विधायक श्री आकाश विजयवर्गीय के अलावा बड़ी संख्या में महिला, पुरुषों, बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में खेलों में भाग लेने वाली सभी टीमों को पुरुस्कार दिए गए
श्रीमती आशा विजयवर्गीय ने महिलाओं को हल्दी-कुमकुम लगाकर सौभाग्यवती होने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में स्वल्पाहार के अलावा खिचड़ी और दूसरे व्यंजनों के साथ बेर, कबीट आदि फलों की भी व्यवस्था की गई थी। कार्यक्रम में सुबह से ही बड़ी संख्या में लोगों का आना शुरू हो गया था, जो शाम तक कार्यक्रम का आनंद उठाते रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में बड़ी संख्या के भाजपा नेता पदाधिकारियों के साथ सभी 17 वार्डों के पार्षद, 6 मंडलों के अध्यक्ष, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष. समाजसेवी संस्थाओं के गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में रहवासियों ने हिस्सा लिया।
More Stories
दुर्घटना या हत्या
FIR registered for intentionally killing a dog by car
पहलगाम हमले के दोषी बख्शे नहीं जाएंगे: शिवराज