कैलाश विजयवर्गीय जी का कांग्रेस पर तीखा हमला

Oplus_131072

संविधान को जेब में रखकर घूमने वाले नौटंकी बंद करें

भोपाल: 23 जनवरी 2025

मध्य प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री कैलाश विजयवर्गीय जी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

उन्होंने कहा, आप जो ये संविधान जेब में रखकर घूम रहे हैं और नौटंकी कर रहे हैं… आप बताइए कि जब से भारतीय जनसंघ की स्थापना हुई है, तब से लेकर आज तक एक घटना बताएं, एक पार्लियामेंट का प्रस्ताव बता दीजिए, जहां देश हित में निर्णय नहीं हुआ हो। एक जगह भी देश का अहित हो तो बता दीजिए, मैं चुनौती देता हूं उनको।

विजयवर्गीय ने कहा, मैं चुनौती देता हूं कि आज भी धारा 370 लगाना नेहरू जी का सही निर्णय था या गलत, इसके ऊपर राष्ट्रीय बहस होनी चाहिए। देश का बहुत नुकसान हुआ। यह तो हमारे मोदी जी हैं। जैसे ही आप लोगों ने मोदी जी के हाथ में सत्ता दी, एक झटके के अंदर धारा 370 उखाड़ के फेंक दी और वहां पर आज हर पंचायत में तिरंगा लहरा रहा है।

सरकार के हर निर्णय को जनता का अपार समर्थन

विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मोदी सरकार के हर निर्णय को देश की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष चाहे जितना भ्रम फैलाने की कोशिश करे, लेकिन जनता समझ चुकी है कि कौन राष्ट्रहित के लिए काम कर रहा है और कौन सिर्फ सत्ता के लालच में है।