Oplus_16908288
भोपाल: 13 अगस्त 2025
माँ नर्मदा की पावन गोद में वर्षा की फुहारों के बीच ग्राम पंचायत मगरमुंहा में आज हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम देखने को मिला। ‘आशियाना संस्कार समिति’ द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम #EkPedMaaKeNaam में मध्यप्रदेश के पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पलता पटेल के साथ मिलकर 400 पौधों का रोपण किया।
इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों की उत्साही भागीदारी रही। मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर कहा कि “वृक्षारोपण केवल पर्यावरण बचाने का कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को जीवन का उपहार देने का संकल्प है।”
इस कार्यक्रम में ‘आशियाना संस्कार समिति’ की सचिव श्रीमती मनीषा पटेल, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुनीता दाहिया तथा पाटन नगर परिषद अध्यक्ष श्री जगेंद्र सिंह ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से पौधों की देखभाल और संरक्षण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनभागीदारी के माध्यम से वृक्षारोपण को एक जन-आंदोलन का स्वरूप देना था। उपस्थित जनसमुदाय ने वर्षा के बीच वृक्ष लगाने का अद्वितीय आनंद लेते हुए माँ नर्मदा के प्रति अपनी आस्था और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को दोहराया।

More Stories
एम्स भोपाल में शासी एवं संस्थान निकाय की बैठक, मरीज सेवाओं के समग्र सुधार की भविष्य रूपरेखा पर विस्तृत चर्चा
26 नवम्बर से चलाया जा रहा सेफ्टी ड्राईव, भोपाल रेलवे मंडल की सुरक्षा को लेकर पहल
मध्यप्रदेश पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधी पस्त