December 1, 2025

डीजीपी ने की सीआईडी, सतर्कता एवं तकनीकी सेवा शाखा की समीक्षा

भोपाल: 11 दिसंबर 2024

*पुलिस मुख्यालय स्तर पर 9 दिसम्बर से प्रारंभ हुआ समीक्षा का क्रम*

*डीजीपी कर रहे हैं सभी शाखाओं की गहन समीक्षा*

*विवेचना में नवीन तकनीकों का अधिकाधिक उपयोग करें-डीजीपी श्री मकवाणा*

पुलिस महानिदेशक श्री कैलाश मकवाणा ने प्रदेश में शांति एवं कानून व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण एवं पीडि़त पक्ष को त्वरित राहत उपलब्ध कराने और अपराधियों में कानून का भय स्थापित करने के उद्देश्य से पूरे पुलिस तंत्र में कसावट लाने के लिए पदभार में ग्रहण करने के पश्चात 09 दिसंबर से पुलिस की सभी शाखाओं की गहन समीक्षा प्रारंभ की है। सोमवार 09 दिसंबर को प्रशासन शाखा, मंगलवार 10 दिसंबर को विशेष शाखा तथा इसी तारतम्य में आज बुधवार 11 दिसंबर को सीआईडी, सतर्कता एवं तकनीकी सेवा शाखाओं की समीक्षा कर आवश्ययक निर्देश डीजीपी द्वारा दिए गए। शाखाओं की समीक्षा 26दिसम्बर तक की जाएगी।

डीजीपी ने निर्देशित किया कि अपराधों की जांच में साइबर फॉरेंसिक, डेटा एनालिटिक्स, और GPS तकनीक का उपयोग बढ़ाया जाए तथा विवेचना अधिकारियों को नवीनतम तकनीक के उपयोग हेतु सतत् प्रशिक्षण प्रदान किया जाए।

SDOP/CSP स्तर के अधिकारी पर्यवेक्षण मैं सुधार लाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी प्रकरणों की विवेचना समय पर और निष्पक्षता से की जाए।

मामलों के निराकरण के लिए आवश्यक संसाधनों का समुचित प्रबंधन किया जाए।

उन्होंने कहा कि गुमशुदा व्यक्तियों को खोजने के लिए CCTV, डाटाबेस, और विभिन्न तकनीकों का प्रयोग किया जाए तथा गुमशुदगी प्रकरणों की प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए।साथ ही देश के अन्य राज्यों की सफल नीतियों और कार्यप्रणालियों का अध्ययन किया कर Best Practices को राज्य में लागू करने के लिए एक समर्पित टीम का गठन किया जाए।

डीजीपी ने लंबित मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। त्वरित निराकरण के लिए संबंधित शाखाओं को लंबित मामलों की सूची बनाकर त्वरित कार्रवाई हेतु निर्देशित किये जाने को कहा।