ऑनलाइन फ्रॉड खरीददार ने लगाया कम्पनी को चूना!

भोपाल: 10 अप्रैल 2025

ऑनलाइन खरीददारी में अभी तक कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगते थे, मगर अब खरीददार ने ही ऑनलाइन खरीददारी में कंपनी को लाखों का चूना लगा देने का मामला सामने आया है,l। ऑनलाइन खरीदी में ठगी का मामला भोपाल में सामने आया हे,, जिसमे पुलिस ने लंबी जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। भोपाल में थाना चूनाभट्टी पुलिस के मुताबिक ब्लूडॉट कंपनी द्वारा यह मामला दर्ज करवाया गया हे,, जिसके मुताबिक चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में रहने वाले विजय नाम के एक व्यक्ति ने अमेजन कंपनी से दो कंसाइनमेंट के जरिए 8 और 6 यानी कुल 14 सोने के सिक्के मंगवाए, और ब्लूडॉट कोरियर कंपनी के डिलीवरी बॉय मनीष को लालच देकर कन्साइनमेंट से सिक्के निकालकर उसे रिटर्न करके पूरी राशि वापस कंपनी से ले ली गई, कंपनी में जब इस मामले का खुलासा हुआ कि ग्राहक ने रिटर्न करके पैसे वापस भी ले लिया, और खाली कंसाइनमेंट भेजा है। मामला पिछले वर्ष नवंबर – दिसंबर का बताया जा रहा है, मामले में कंपनी स्तर पर रिकवरी करने की भी कोशिश की गई, मगर सफलता नहीं मिलने पर ब्लूडार्ट कम्पनी के भोपाल डीलर द्वारा इस वर्ष जनवरी माह में ठगी के मामले का आवेदन दिया गया, मामले में पुलिस ने लंबी जांच के बाद अब यह मामला दर्ज किया। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल सोने के सिक्के मंगवाने वाले विजय और डिलीवरी बॉय को आरोपी बनाया है, शुरुआती जांच में ठगी करने वाले मुख्य आरोपी विजय का पता और मोबाइल नंबर फर्जी निकला, पुलिस ने अब मुख्य आरोपी के खाते की डिटेल कंपनी से मंगवाई हैं, और फरार डिलीवरी बॉय मनीष को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपी विजय के खाते के आधार पर पुलिस उस तक पहुंचने की कोशिश में है, मगर ऑनलाइन सोने के सिक्के की ठगी का यह अनोखा मामला बताता है कि, अब कंपनी भी ठगी का शिकार हो सकती है।